चारधाम यात्रा में VIP दर्शन को लेकर बड़ा अपडेट, इतने तारीख तक सरकार ने बढ़ाई रोक
Chardham Yatra 2024: इस यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए, उत्तराखंड सरकार ने मंदिरों में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक के लिए बढ़ा दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में एक पत्र लिखकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित कर दिया है. इससे पहले, राज्य सरकार ने 25 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगायी थी.
फोटो क्रेडिट: ANI
फोटो क्रेडिट: ANI
Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा हिन्दू धर्म की एक बड़ी यात्रा मानी जाती है. ये चारधाम की यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी और इस यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए, उत्तराखंड सरकार ने मंदिरों में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक के लिए बढ़ा दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में एक पत्र लिखकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित कर दिया है.
आदेश में क्या कहा गया
इस पत्र में रतूड़ी ने अपने कोऑर्डिनेटर्स को जनता को कम्पलसरी रजिस्ट्रेशन के बारे में जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि, उनके सहयोग के कारण राज्य सरकार को चारधाम यात्रा के प्रबंधन में मदद मिली है. मुख्य सचिव ने अनुरोध किया कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, सुविधा की दृष्टि से 10 जून तक औनरेबल व्यक्ति और अन्य वीआईपी धामों के दर्शन के लिए न आएं.
पहले भी सरकार ने लगायी थी रोक
इससे पहले, राज्य सरकार ने 25 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगायी थी जिसे बाद में 31 मई तक बढ़ा दिया गया. दस मई को चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 13.84 लाख श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर चुके हैं, अब तक केदारनाथ में 5,70,465, बदरीनाथ में 3,20,773, यमुनोत्री में 2,50,826 और गंगोत्री में 2,42,624 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
Reels बनाने वालों पर कार्रवाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
चारधाम यात्रा ने यात्रियों के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, लाखों श्रद्धालु इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. हालांकि, इस दौरान सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा से जुड़े कुछ रील्स लगातार शेयर किए जा रहे हैं. इसके बाद कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई थी. इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अहम फैसला लेते हुए चारधाम यात्रा के दौरान मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे पर वीडियोग्राफी और रील्स पर प्रतिबंध लगाया गया है.
01:49 PM IST