यूपी में कैरेवान टूरिज्म की शुरुआत, एक साथ आठ लोग कर सकते हैं सफर, जानें कितना होगा किराया?
UP Tourism: अगर आपको घूमना काफी पसंद है और आप अपने परिवार के साथ कहीं ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने राज्य में कैरेवान टूरिज्म की शुरुआत की है.
यूपी में कैरेवान टूरिज्म की शुरुआत, एक साथ आठ लोग कर सकते हैं सफर, जानें कितना होगा किराया?
यूपी में कैरेवान टूरिज्म की शुरुआत, एक साथ आठ लोग कर सकते हैं सफर, जानें कितना होगा किराया?
UP Tourism: अगर आपको घूमना काफी पसंद है और आप अपने परिवार के साथ कहीं ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने राज्य में कैरेवान टूरिज्म की शुरुआत की है. इसमें एक साथ आठ लोग सफर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कितना होगा किराया?
उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने, मोटोहोम के साथ साझेदारी कर राज्य में कारवां पर्यटन शुरू किया है. इसका मकसद बड़े परिवार को एक साथ यात्रा के लिए प्रोत्साहित करना है. कैरेवान टूरिज्म की शुरुआत के बाद अब लोग आसानी से कहीं भी घूमने का प्लान कर सकते है. इस सुविधा का उद्देश्य उन क्षेत्रों में आवास चुनौतियों का समाधान करना है जहां उचित सुविधाओं की कमी है.
यहां चक करें फूल डीटेल्स-https://tourism.gov.in/sites/default/files/2020-01/Guideline_8.pdf
इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं बुक-https://motohom.co.in/booking-system
आठ लोग कर सकते हैं सफर
मोटरहोम कैरेरवान में छह से आठ लोग रह सकते हैं और अधिकतम छह व्यक्तियों के लिए सोने की व्यवस्था की जाती है. वाहन दो टॉयलेट और खाना बनाने के लिए किचन भी है. जो एक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव का मौका करता है. कारवां की बुकिंग यूपी पर्यटन राज्य विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से की जा सकती है.
35 हजार में कर सकते हैं बुकिंग
लॉन्च के दौरान एक प्रमोशनल ऑफर लगभग 35,000 रुपये में पूरे दिन की बुकिंग की अनुमति देता है. इसमें 350 किमी तक की यात्रा शामिल है, प्रारंभिक सीमा से अधिक दूरी के लिए 150 रुपये प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त शुल्क लगता है. घरेलू पर्यटन में उत्तर प्रदेश की प्रमुख स्थिति को स्वीकार करते हुए उन्होंने विदेशी पर्यटकों के लिए भी समान दर्जा हासिल करने के लक्ष्य पर जोर दिया. कैरेवान पर्यटन की शुरुआत, विशेष रूप से परिवारों की सुविधा को देखते हुए तैयार किया गया है.
02:11 PM IST