Christmas सेलिब्रेशन को बनाना है मजेदार, तो भारत के इन शहरों में बनाएं घूमने का प्लान
best places to visit on Christmas in India: क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए आप देश की बेहतरीन जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में.
सर्दियों के मौसम में घूमने का अलग ही मजा है खासकर जब महीना दिसंबर को हो तो बात ही अलग है. इसमें लोग नए साल और क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए ट्रैवल का प्लान करने लगते हैं. इसकी खास वजह है कि इस महीने में मौसम काफी सुहावना होता है. इसके साथ ही इस क्रिसमस लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है, जिससे आप क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए देश की बेहतरीन जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में.
1. शिलोंग
मेघालय उत्तर-पूर्वी शहर शिलोंग भी क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए फेमस है. यहां ईसाइयों की काफी आबादी है जो बड़ी धूमधाम के साथ ईसा मसीह के जन्मोत्सव का जश्न मनाते हैं. क्रिसमस में शिलोंग की गलियां, चर्च और घरों को सुंदरता काफी मनोरम लगती है.
2. श्रीनगर
कश्मीर का श्रीनगर क्रिसमस के आसपास जन्नत का एक छोटा रूप माना जाता है. सर्दियों में बर्फबारी के दौरान यहां चारों तरफ सफेद चादर सी फैल जाती है. आप धूप वाली दोपहर के लिए इसके प्रसिद्ध पड़ोसी, गुलमर्ग भी जा सकते हैं, जो स्कीइंग में सबसे अच्छा समय व्यतीत होता है. श्रीनगर में क्रिसमस के आसपास एक शीतकालीन कार्निवल भी होता है, जो उत्सव के उत्साह को बढ़ाता है.
3. मुन्नार
क्रिसमस के आसपास केरल का मुन्नार भी परफेक्ट हो जाता है. यहां मध्यम ठंड होती है और आप यहां के प्रसिद्ध चाय बागानों में घूमते हुए दिन बिता सकते हैं. फिर से, केरल में क्रिसमस का शानदार जश्न मनाया जाता है. अधिक अंतरंग क्रिसमस उत्सव में भाग लेने के लिए यहां एक पारंपरिक होमस्टे चुनें, और आपकी छुट्टियां यादगार रहेंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4. बड़ोग
बड़ोग, हिमाचल प्रदेश के ऑफबीट डेस्टिनेशन्स में से एक है. यहां पर पर्यटकों की भीड़ काफी कम रहती है और क्रिसमस के मौके पर यहां बर्फबारी भी होती है तो क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए यह जगह आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. बड़ोग का रेलवे स्टेशन फेमस हैं. इसे यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शानिल किया गया है.
5. औली
उत्तराखंड में स्थित औली एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इसे भारत का मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है. सर्दियों के मौसम में यहां पर खूब बर्फबारी होती हैं. चारों तरफ बर्फ की चादर बिछने के बाद यहां की सुंदरता दस गुना ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसा लगता है कि मानो यहां रुई की चादर बिछा दी गई हो. यहां आप कई तरह की एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं.
12:15 PM IST