Long Weekend में घूमने वालों की बढ़ी तादाद, ज्यादातर भारतीयों ने डोमेस्टिक ट्रिप को चुना, ये रहे टॉप डेस्टिनेशंस
भारत में लॉन्ग वीकेंड में घूमने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो 5 दिनों के लॉन्ग वीकेंड में ट्रैवल बुकिंग तेजी से बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले ट्रैवल सर्च 260% बढ़ा है जो लोगों की घूमने की रुचि को दर्शाता है.
15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच 5 दिनों का लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. 15 अगस्त को देशभर के संस्थानों में छुट्टी रहेगी. 17 और 18 अगस्त को वीकेंड है और 19 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी. ऐसे में अगर 16 अगस्त शुक्रवार को सिर्फ एक दिन की छुट्टी ले ली जाए तो घूमने के लिहाज से पूरे 5 दिन आपके पास होंगे. ऐसे में आप कहीं भी घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
बता दें कि भारत में लॉन्ग वीकेंड में घूमने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो 5 दिनों के लॉन्ग वीकेंड में ट्रैवल बुकिंग तेजी से बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले ट्रैवल सर्च 260% बढ़ा है जो लोगों की घूमने की रुचि को दर्शाता है. ज्यादातर भारतीय डोमेस्टिक ट्रिप करना पसंद कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक 65% भारतीय लोगों ने शार्ट डोमेस्टिक ट्रिप को चुना है. वहीं होटल पर वो 20% तक ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं. Luxury और Mid-Segment होटल बुकिंग बढ़ी है.
लॉन्ग वीकेंड से पहले बुकिंग
शहर होटल बुकिंग ग्रोथ
पुद्दुचेरी 760%
उदयपुर 441%
मून्नार 321%
ऊटी 191%
गोवा 166%
जयपुर 166%
लोनावला 102%
ये रहे पसंदीदा घरेलू पर्यटन स्थल
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
गोवा
कुंभलगढ़
महाबलिपुरम
जयपुर
आगरा
ये हैं पसंदीदा विदेशी पर्यटन स्थल
बाली
थाईलैंड
कुवैत
सिंगापुर
दुबई
अजरबैजान
जॉर्जिया
वियतनाम
02:52 PM IST