August Long Weekend: सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर बनाएं घूमने का प्लान...अगस्त में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगह
अगस्त के महीने में लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच आप 5 दिनों के समय को आप कहीं बाहर एन्जॉय कर सकते हैं. यहां जानिए वो जगह जो अगस्त के महीने में घूमने के लिए बेस्ट मानी जाती हैं.
August Long Weekend: अगस्त का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में कई त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में 15 अगस्त से लेकर रक्षाबंधन तक 5 दिनों का लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. 15 अगस्त को गुरुवार है और 17-18 अगस्त को शनिवार और रविवार है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी है. ऐसे में अगर शुक्रवार को 1 दिन की छुट्टी लेकर प्रोग्राम बनाया जाए, तो 5 दिनों का समय आपके पास होगा. ऐसे में आप इस बीच घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां जानिए वो जगह जो अगस्त में घूमने के लिए बेस्ट हैं.
शिमला
अगस्त के महीने में आप शिमला घूमने का प्लान बना सकते हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 15 अगस्त के दिन काफी रौनक देखने को मिलती है. शिमला में घूमने लायक जगह की बात करें तो आप कुफरी, द रिज, जाखू मंदिर, चाडविक फॉल्स, द शिमला स्टेट म्यूजियम और हिमालयन बर्ड पार्क जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं.
माउंट आबू
अगस्त के महीने में माउंट आबू भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है. माउंट आबू राजस्थान का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये हिल स्टेशन अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां घूमने के लिए नक्की झील, गुरू शिखर, हनीमून पॉइंट, अचलगढ़ फोर्ट माउंट आबू, अचलेश्वर महादेव जी का मंदिर, माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी जैसी तमाम चीजें घूमने लायक हैं. इसके अलावा यहां बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं.
मुन्नार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप दक्षिण भारत की तरफ नहीं गए हैं, तो अगस्त के महीने में यहां जाने का प्लान बना सकते हैं. दक्षिण भारत की बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है मुन्नार. यहां की हरियाली, चाय के बागान और खूबसूरत साइट्स आकर्षित करते हैं. अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको एक बार यहां जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए.
कोडइकनाल
तमिलनाडु का कोडईकनाल भी घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. अगस्त के महीने में आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां धुंध से ढकी हुई चट्टानें, बादल से ढकी पहाड़ियां और खूबसूरत झीलें और घाटियां आपका मन मोह लेंगीं. इसके अलावा यहां कोडइकनाल झील, सिल्वर कैसकेड फॉल्स, डॉलफिन नोज पॉइंट, सोलर ऑबसर्वेट्री, ग्रीन वैली व्यू, थलियार फॉल्स जैसी तमाम खूबसूरत जगह हैं.
कुर्ग
कर्नाटक का कुर्ग भी बेहद खूबसूरत है. ये जगह भारत का स्कॉटलैंड कहलाती है. कुर्ग को खूबसूरत वादियों और चाय, कॉफी, घने जंगलों के लिए जाना जाता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. कुर्ग को कोडगु के नाम से भी जाना जाता है. यहां घूमने के लिए एबी फॉल्स, मंडलपट्टी व्यूपॉइंट, ब्रह्मगिरि शिखर, नामद्रोलिंग मठ और तांडियादामोल पीक जैसी तमाम जगहें हैं.
03:58 PM IST