G20 Summit India 2023: क्यों बनाए गए G4, G7 और G20? ये तीनों क्या हैं और इनका काम क्या होता है, यहां जानिए
भारत जी20 समिट की मेजबानी कर रहा है, जिसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं, लेकिन क्या आप बाकी G-Summit के बारे में जानकारी रखते हैं कि इनकी शुरूआत कब और क्यों हुई. आइए जानते हैं.
G20 Summit India 2023: भारत में G20 की अलग-अलग शहरों में समिट चल रही हैं. ये मीटिंग देश में दिसंबर तक चलती रहेंगी. इसमें तरह-तरह के इवेंट्स होते रहेंगे. इससे पहले भी कई अलग-अलग देशों में G4, G7, G8 और भी कई समिट हो चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सालों से चली आ रही इन G-समिट की शुरूआत क्यों की गई और इनमें कौन-कौन से देश शामिल हैं.
जी-4 समिट ( Group of 4)
जी-4 ये 4 देशों का एक देश है जिसे 2005 में लाया गया था. इसमें भारत, जापान, जर्मनी और ब्राजील शामिल है.
जी-4 समिट के उद्देश्य
TRENDING NOW
UN सिक्योरिटी काउंसिल में परमानेंट सीट की मांग के लिये जापान, जर्मनी, भारत और ब्राज़ील ने G-4 के नाम से एक गुट बनाया और उसमें सुधार के करने की मांग की.
जी-7 क्या है?
जी-7 दुनिया की सात सबसे बड़ी विकसित और ए़डवांस इकॉनोमी वाले देशों का समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. इसे ग्रुप ऑफ़ सेवन भी कहते हैं. इसकी पहली बैठक 1975 में हुई थी. जी-7 देशों के मंत्री आपसी हितों के मामलों पर चर्चा करने के लिए हर साल मिलते हैं.
ये देश आजादी, ह्यूमन राइट्स, डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा करते है.
चीन और भारत इसका हिस्सा क्यों नहीं ?
इस VIP समिट वाले देशों का हिस्सा चीन और भारत जैसे बड़े इकॉनोमिक देश नहीं है. इसका कारण ये है कि चीन और भारत सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं जिनकी विकसित इकॉनोमी होने के बावजूद per person capita income जी-7 देशों के मुकाबले बहुत कम है. लेकिन इसका हिस्सा ना होने के बाद भी भारत को इस मीटिंग में इनवाइट किया गया.
साल 2022 में जर्मनी में इसकी मीटिंग रखी गई थी, जिसमें भारत ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.
जी-20 क्या है ?
जी20 दुनिया के 20 देशों का समूह है, जिसे 20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का ग्रुप भी कहा जाता है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, UK और USA है. स्पेन परमानेंट गेस्ट है, जो हर साल आमंत्रित होता है. इस साल भारत जी-20 समिट की मेजबानी कर रहा है. भारत 30 नवंबर 2023 तक G20 का अध्यक्ष बना रहेगा जिसके अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी हैं.
इसका उद्देश्य ग्लोबल इकॉनोमी को बढ़ावा देना है. इसमें इंटरनेशनल फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, क्लाइमेट चेंज और सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती है.
भारत के बाद 2024 में जी-20 की मेजबानी ब्राजील करेगा.
07:44 PM IST