Thanksgiving Day 2022: इस खास दिन को लेकर मशहूर हैं कई किस्से, जानिए कैसे हुई थी 'थैंक्स गिविंग डे' की शुरुआत?
Thanksgiving Day History: हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को 'थैंक्स गिविंग डे' मनाया जाता है. इस बार ये आज यानी 24 नवंबर को पड़ रहा है. इस दिन की शुरुआत को लेकर कई किस्से मशहूर हैं.
Thanks बहुत छोटा सा शब्द है, लेकिन बहुत पावरफुल है. अगर दिल से किसी को थैंक्स बोला जाए, तो रिश्ते और गहरे हो जाते हैं, तमाम शिकवे मिट जाते हैं और आपसी प्रेम व सम्मान की भावना मन में प्रबल हो जाती है. हमारे जीवन में ऐसे तमाम परिवारीजन, दोस्त और ऐसे लोग होते हैं, जो पूरे समर्पण के साथ हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं. जो सही मायने में हमारे शुभचिंतक होते हैं, लेकिन हम कभी उन्हें थैंक्स नहीं कहते.
ऐसे लोगों के प्रति अपना आदर और अपनापन दर्शाने का दिन है Thanksgiving Day. हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को 'थैंक्स गिविंग डे' मनाया जाता है. इस बार ये आज यानी 24 नवंबर को पड़ रहा है. इस दिन की शुरुआत को लेकर कई किस्से मशहूर हैं. यहां जानिए कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत?
इतिहास को लेकर हैं ये मान्यताएं
Thanksgiving Day के इतिहास को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. इस मामले में अमेरिका के लोगों का मानना है कि इस दिन की शुरुआत साल 1565 में फ्लोरिडा में हुई थी और सेंट औगुस्ती ने इसे पहली बार सेलिब्रेट किया था. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इंग्लिश कोलोनिस्ट यानी पिलिग्रिम्स और वैंमपानौंग पीपल जो यूरोपियन लोग थे और यूएसए में आकर बस गए थे, उन्होंने सबसे पहला थैंक्स गिविंग डे सन् 1621 में मनाया था. अमेरिका में अपनी पहली सफल खेती करने के बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों को धन्यवाद करने के लिए एक पार्टी आयोजित की थी, जिसे थैंक्स गिविंग डे के नाम से जाना गया. 1789 में जॉर्ज वाशिंगटन इस दिन को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की सरकारी घोषणा की थी. इसके बाद ही 'थैंक्स गिविंग डे' मनाने की शुरुआत हुई.
अमेरिका में बहुत खास माना जाता है ये दिन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे को बहुत खास माना जाता है. इस दिन को क्रिसमस की तरह से धूमधाम से मनाया जाता है. 1789 में जॉर्ज वाशिंगटन इस दिन को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की सरकारी घोषणा की थी. इस दिन को परिवार के साथ सेलिब्रेट करने के लिए लोगों को अवकाश दिया जाता है. लोग एक दूसरे को धन्यवाद बोलकर और उन्हें चॉकलेट देकर उनका आभार व्यक्त करते हैं.
बनते हैं स्वादिष्ट व्यंजन
अमेरिका में लोग इस दिन टर्की पक्षी को पकाना और खाना पसंद करते हैं. इस दिन मक्का और बींस की खेती की शुरुआत भी होती है. इस दिन फिश और सीफूड भी बनाया जाता है. इसके अलावा ये इस दिन तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं. अमेरिका के अलावा इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में इस फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया जाता है. फसलों की कटाई कर लोग अपने पड़ोसियों को दावत पर बुलाते हैं. कनाडा में थैंक्स गिविंग डे अक्टूबर के महीने के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है.
09:52 AM IST