Telangana Election 2023: दो चुनावों में अजेय रहे KCR दो सीटों से लड़ रहे चुनाव, क्या बीजेपी-कांग्रेस के चुनावी चक्रव्यूह से निकल पाएंगे?
Telangana Lagislative Assembly Election 2023: तेलंगाना में लगातार 9 सालों तक सरकार चलाने वाले KCR तीसरी बार के चुनाव को दो सीटों से लड़ रहे हैं. दोनों ही सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है. ऐसे में क्या केसीआर बीजेपी और कांग्रेस के सियासी चक्रव्यूह को तोड़कर जीत हासिल कर पाएंगे? जानिए इसके बारे में-
Telangana Assembly Election 2023: 119 विधानसभा सीटों वाले राज्य तेलंगाना में तीसरे विधानसभा के लिए आज वोटिंग की जा रही है. 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और शाम को 6 बजे तक जारी रहेगी. इस बीच तेलंगाना में लगातार 9 सालों तक सरकार चलाने वाले कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव (Kalvakuntla Chandrashekar Rao- KCR) तीसरी बार के चुनाव दो सीटों से लड़ रहे हैं. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी ओर से मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का पूरा प्रयास किया है. ऐसे में क्या केसीआर बीजेपी और कांग्रेस के सियासी चक्रव्यूह को तोड़कर जीत हासिल कर पाएंगे? आइए जानते हैं केसीआर की दो सीटों की स्थिति.
गजवेल
ये ऐसी सीट है जहां से केसीआर दो बार चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए ये सीट उनकी पारंपरिक सीट कही जाती है. गजवेल सीट पर केसीआर के पुराने साथी और उनके पूर्व मंत्री इटाला राजेंद्र बीजेपी से चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में ये मुकाबला सीधे तौर पर केसीआर बनाम बीजेपी का हो गया है. बीजेपी ने पहली बार इस सीट से अपना कोई उम्मीदवार उतारा है. इटाला केसीआर की सरकार में स्वास्थ्य और वित्त मंत्री रह चुके हैं. बाद में वे बीआरएस छोड़कर बीजेपी में आए हैं और गजवेल सीट के साथ अपनी हुजूराबाद सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
हालांकि यहां पर तमाम लोगों का मानना है कि केसीआर के आने के बाद इलाके में काफी विकास हुआ है, वहीं एक वर्ग ये भी मानता है कि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया. ऐसे में बीजेपी के पास जनता को नए सपने दिखाकर बढ़त बनाने का मौका है. इसके अलावा इस सीट से कांग्रेस ने भी के नरसा रेड्डी पर दांव खेला है. के नरसा रेड्डी ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश की है. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि क्या केसीआर इस बार अपनी पारंपरिक सीट को बचा पाते हैं या नहीं.?
कामारेड्डी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कामारेड्डी से केसीआर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला रेवंत रेड्डी के साथ है, जो कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा माने जा रहे हैं. बीजेपी ने के वेंकट रमन्ना रेड्डी को उतारा है. रमन्ना ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश की है. रमन्ना ने यहां रेवंत रेड्डी और केसीआर दोनों को बाहरी बताकर वोट की मांग की है. वहीं केसीआर के समर्थन इलाके को केसीआर की जन्मभूमि बताया है. इसके अलावा रेवंत रेड्डी भी कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी हैं. ऐसे में यहां ऊंट किस करवट से बैठेगा, ये तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है.
08:53 AM IST