भारी बारिश से थम गए ट्रेनों के पहिए, तेलंगाना में कैंसिल हो गई 30 से अधिक ट्रेनें, कई गाड़ियां हुईं डायवर्ट
Train Cancelled in Telangana: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से दोनों राज्यों में ट्रेन यातायात बाधित हुई है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं जबकि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
Train Cancelled in Telangana: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से दोनों राज्यों में ट्रेन यातायात बाधित हुई है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं जबकि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर लगभग 24 ट्रेनों को रोका गया है. ट्रैक पर काफी मात्रा में जलभराव हो गया है. वहीं, विजयवाड़ा मंडल में 30 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
इन रूट्स पर कैंसिल हुई ट्रेन
लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के पानी के कारण महबूबाबाद जिले में कुछ स्थानों पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. महबूबाबाद के पास अयोध्या गांव में एक पानी की टंकी टूट जाने से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया. इसके कारण दक्षिण मध्य रेलवे को विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं.
इन ट्रेनों के ऑपरेशन पर पड़ा असर
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
महबूबाबाद के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर से पानी बह रहा था. रेलवे अधिकारियों ने सिम्हाद्री और मछलीपट्टनम एक्सप्रेस ट्रेनों को महबूबाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया. गौतमी, संघमित्रा कांगा-कावेरी, चारमीनार, यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गई हैं.
भारतीय रेलवे के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों में विजयवाड़ा-सिकंदराबाद (12713), सिकंदराबाद-विजयवाड़ा (12714), गुंटूर-सिकंदराबाद (17201), सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर (17233), सिकंदराबाद-गुंटूर (12706) और गुंटूर-सिकंदराबाद (12705) शामिल हैं. इसके अलावा रेलवे अधिकारियों ने कई ट्रेनों के मार्ग बदले हैं. विशाखापट्टनम-तिरुपति ट्रेन के विजयवाड़ा और सिकंदराबाद के सभी स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं.
दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया जा रहा है.
पैसेंजर्स के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन
यात्रियों के लिए दक्षिण मध्य रेलवे ने महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं जो इस प्रकार हैं : हैदराबाद - 27781500, सिकंदराबाद - 27786140, 27786170, काजीपेट - 27782660, 8702576430, वारंगल - 27782751, खम्मम - 08742-224541, 7815955306, विजयवाड़ा - 7569305697, राजमुंदरी - 08832420541, तेनाली - 08644227600, तुनी - 7815909479, नेल्लोर - 7815909469, गुडुर - 08624250795, ओंगोल - 7815909489, गुडीवाड़ा - 7815909462 और भीमावरम टाउन - 7815909402.
12:56 PM IST