SRK Birthday: जवान-पठान ने तोड़े कई रिकॉर्ड, डंकी हिट रही तो सालभर में 3 मेगा ब्लॉकबस्टर देने वाले अकेले स्टार होंगे शाहरुख
साल 2023 में SRK ने जबरदस्त कमबैक किया है. उनकी दो फिल्मों जवान और पठान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. इसी बीच शाहरुख की एक और फिल्म डंकी की चर्चा भी जोरों पर है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है.
Shahrukh Khan Birthday: लोगों के दिलों पर राज करने वाले किंग खान आज अपना 58वां जन्मदिन (58th Birthday of Shahrukh Khan) मना रहे हैं. साल 2023 में SRK ने जबरदस्त कमबैक किया है. उनकी दो फिल्मों जवान और पठान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. इसी बीच शाहरुख की एक और फिल्म डंकी की चर्चा भी जोरों पर है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. जवान और पठान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद लोगों को उनकी आने वाली फिल्म डंकी से भी काफी उम्मीदें हैं. अगर जवान और पठान की तरह डंकी भी हिट रही तो साल 2023 में 3 मेगा ब्लॉकबस्टर देने वाले अकेले स्टार शाहरुख खान होंगे.
जवान और पठान ने कमाए 2196 करोड़
शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 1050 करोड़ रुपए कमाए. पठान के बाद साल 2023 में आई दूसरी फिल्म जवान ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी तहलका मचाया. 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 1146 करोड़ रुपए की कमाई की है. 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं इन दोनों फिल्मों ने कुल मिलाकर 2196 करोड़ का बिजनेस किया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
टॉप-3 हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में शामिल
शाहरुख की जवान और पठान दोनों ही फिल्में भारत की टॉप-3 हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में शामिल हैं. जवान दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है. इस फिल्म ने सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड भी बनाया है. वहीं SRK की पठान तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है. ओपनिंग डे पर ही 100 करोड़ कमाने वाली ये साल की पहली फिल्म है. इस फिल्म ने दो दिन में 200 करोड़ और 3 दिनों में 300 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. पहली हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म आमिर की दंगल है.
डंकी से बढ़ी उम्मीदें
जवान और पठान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाहरुख की आने वाली फिल्म डंकी ने भी लोगों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. डंकी 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये भी चर्चा है कि शाहरुख के जन्म दिन पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा सकता है. अगर डंकी भी हिट होती है, तो शाहरुख खान साल 2023 में 3 मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अकेले स्टार होंगे.
07:12 PM IST