WWE 2022: रिंग से बाहर बॉलीवुड की दुनिया में भी बिखेरा है इन Wrestlers ने अपना जलवा- ब्रेन ली जैसे खिलाड़ी हैं शामिल
WWE 2022: WWE रेस्टलर्स, जैसे कि द रॉक, हल्क होगन जैसे खिलाड़ियों ने अपनी अदाकारी के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है.
WWE 2022: WWE (World Wrestling Entertainment) नाम सुनते ही आपको अपना बचपन याद आ जाता है, जब उस जमाने में आप भी WWE बड़े शौक से देखते हैं. और शायदा आज भी ये शौक खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि इसे कलाकर है ही इतने उमदा. बता दें, WWE स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने स्पोर्ट्स जगत के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन किया है.
WWE रेस्टलर्स, जैसे कि द रॉक, हल्क होगन जैसे खिलाड़ियों ने अपनी अदाकारी के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है. WWE के अलावा भी कई ऐसे दमदार खिलाड़ी है, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. इसमें बतिस्ता, जॉन सीना, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और कई रेसलर्स शामिल हैं. आज हम यहां आपको ऐसे 5 WWE Wrestlers के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से भी बॉलीवुड जगत में अपना नाम कमाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ये WWE Wrestlers भारतीय फिल्मों में कर चुके हैं काम
ब्रायन कीथ एडम्स- खिलाड़ियों का खिलाड़ी
Brian Keith Adams- Khiladiyon Ka Khiladi (1996)
Brian Keith Adams’ को रिंग के अंदर 'Crush' नाम से जाना जाता है. इस अमेरिकन रेसलर ने साल 1996 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म में 'द अंडरटेकर' की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन जैसे शानदार कलाकारों ने लीड रोल निभाया है. साथ ही पहली बार रेखा ने इस फिल्म में एक विलन का किरदार निभाया था. फिल्म को काफी सक्सेस हासिल हुई थी, जो 1996 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
नाथन जोंस- फ्लाइंग जट्ट
Nathan Jones - A Flying Jatt (2016)
ऑस्ट्रेलियन एक्टर, पॉवरफुल चैंपियन और पूर्व प्रोफेशनल रेसलर ने अंडरटेकर से मिली ट्रेनिंग के बाद WWE में कदम रखा था. उन्होंने WWE के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा. पहली बार उन्होंने साल 2016 में रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म 'Flying Jatt' में अपना जलवा बिखेरा था. इस फिल्म में उन्होंने विलन 'राका' को रोल अदा किया था. इसमें मेन लीड रोल निभाते हुए नजर आए थे टाइगर श्रॉफ, जैक्लीन फर्नांडीज और के के मेनन. इस फिल्म की कहानी पर्यावरण मुद्दों पर आधारित है. भारतीय सिनेमा के अलावा नाथन जोंस ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी सफलता हासिल की है. चाहें फिर वो हिस्टॉरिकल ड्रामा Troy हो या फिर Mad Max Fury Road, उन्होंने कई हॉलीवुड प्रोड्क्शंस में काम किया है.
Brian Lee - Khiladiyon Ka Khiladi (1996)
ब्रेन ली- खिलाड़ियों के खिलड़ी (1996)
ब्रायन कीथ एडम्स के साथ ब्रेन ली ने भी फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी में अंडरटेकर का किरदार निभाया था. हालांकि ली WWE के खिलाड़ी हैं, लेकिन वो असली अंडरटेकर नहीं है. साल 1994 में WWE से हटकर उन्होंने अपनी अदाकारी अंडरटेकर के रूप में निभाई थी.
Harv Sihra - Brothers (2015)
हार्व सिहरा- ब्रदर्स (2015)
हार्व सिहारा ने फिल्म ब्रदर्स में रेसलर का किरदार निभाया था. ये फिल्म अक्षय कुमार स्टारर फिल्म है. इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे, जैकी श्रॉफ, जैक्लीन फर्नांडीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय कुमार. इस फिल्म में दो फाइटर भाई एक दूसरे से मिक्स्ड मार्टियल आर्ट्स मैच में भिड़ते हुए नजर आए थे.
The Great Khali - Multiple Movies
द ग्रेट खली- कई सारी फिल्मों में किया काम
WWE हैवीवेट चैंपियन ‘The Great Khali’ राजपाल यादव कि फिल्म कुश्ती में नजर आए थे. इसके अलावा भी वो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. साथ ही वो हुक या क्रुक में भी काम कर चुके हैं. WWE में सक्सेसफुल करियर प्राप्ती के बाद ग्रेट खली ने भारत में अपनी न्यू रेसलिंग अकेडमी भी ओपन की थी, जिसमें उन्होंने फ्रेश टेलेंट्स को ट्रेनिंग दी थी.
01:38 PM IST