WTC Final 2023: टीम इंडिया को ये गलतियां पड़ रही हैं भारी, फॉलो ऑन बचाना भी हुआ मुश्किल, कैसे होगी वापसी?
WTC Final 2023 India Vs Australia: WTC फाइनल के दूसरे दिन के बाद टीम इंडिया की हालत पतली है. वहीं, तीसरे दिन की शुरुआत में ही विकेट गवां दिया है. ऐसे में जानिए वे गलतियां जो टीम इंडिया को पड़ी भारी.
WTC Final 2023 India Vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की हालत बेहद नाजुक है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद तक टीम इंडिया ने 151 रन बना लिए हैं और आधी टीम पवेलियन लौट गई है. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और के.एस.भरत मौजूद हैं. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन से पीछे है. टीम को फॉलोआन से बचने के लिए अब भी 119 रन की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर ऑल आउट हो गई है.
WTC Final 2023 India Vs Australia: गलत टीम सिलेक्शन, अश्विन को किया बाहर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर कई एक्सपर्ट्स सवाल उठा चुके हैं. अंतिम 11 में रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं करना एक भूल साबित हो रही है. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में टीम में एक ऑफ स्पिनर का होना बेहद जरूरी था.' पिच में घास और बादल को देखते हुए कप्तान ने चार तेज गेंदबाज टीम में शामिल किए. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने जहां विकेट चटकाए. वहीं, उमेश यादव को एक भी सफलता नहीं मिली. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने रविंद्र जडेजा का विकेट लिया.
WTC Final 2023 India Vs Australia: बड़े मैच में टॉप ऑर्डर फिर फेल
आईसीसी टूर्नामेंट के अहम मैचों में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फेल होने का सिलसिला जारी है. भारत की शुरुआत अच्छी हुई. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की. छठे ओवर की आखिरी गेंद में रोहित शर्मा स्कॉट बोलैंड की गेंद को पढ़ नहीं सके और एलबीडब्लू आउट हो गए. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल स्कॉट बोलैंड की इन स्विंग गेंद को पढ़ नहीं सके और गिल्लियां बिखर गई. 37 रन पर टीम के दो विकेट गिर गए. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हो गए.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
WTC Final 2023 India Vs Australia: फॉलो ऑन का मंडराया खतरा
टीम इंडिया के चार बल्लेबाज 100 रन से पहले ही आउट हो गए. रहाणे और जडेजा ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन दिन का खेल खत्म होने से पहले नाथन लायन की गुड लेंथ गेंद रविंद्र जडेजा के ग्लव्स को लगकर स्टीव स्मिथ के हाथ में समा गई. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 151 रन पर पांच विकेट था. वहीं दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद स्कॉट बोलैंड ने के.एस.भरत को बोल्ड कर दिया है. टीम को फॉलो ऑन से बचाने का सारा दारोमदार अब अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर पर है.
04:07 PM IST