World Cup Final देखने जाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और डिप्टी पीएम को भी न्योता
आगामी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) का फाइनल मैच होना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक महामुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी भी अहमदाबाद जाएंगे. उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहेंगे.
आगामी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) का फाइनल मैच होना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक महामुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी भी अहमदाबाद जाएंगे. उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डेप्युटी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup 2023 Final) का मैच देखने के लिए न्योता भेजा गया है. हालांकि, अभी उनका कोई भी कनफर्मेशन नहीं आया है.
#Ahemdabad के #NarendraModi स्टेडियम में 19 नवंबर को India और Australia के बीच ICC #WorldCup2023 का फाइनल मैच होने वाला है.
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 17, 2023
इस रोमांचक महामुकाबले को देखने के लिए #PMModi खुद अहमदाबाद पहुंचेंगे
WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaVKst#INDvsAUS pic.twitter.com/gyyrtNTKqK
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 19 नवंबर की दोपहर अहमदाबाद पहुंचेंगे. फाइनल मैच देखने के बाद वह गांधीनगर राज भवन में रात को आराम करेंगे. उसके बाद अगले दिन यानी 20 नवंबर को राजस्थान के चुनावी दौरे पर रवाना हो जाएंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पीएम मोगी के आने को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.
न्यूजीलैंड को हराकर भारत पहुंचा फाइनल में
दो दिन पहले ही भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हराया है. इस मुकाबले में जीतने के बाद ही भारत फाइनल में पहुंचा है. इस मैच में भारत ने पहली पारी खेली थी और 397 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की टीम मैदान में उतरी तो भारतीय टीम के सामने 327 रनों पर ही ढेर हो गई. इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन देकर न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने हराया दक्षिण अफ्रीका को
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
भारत की तरफ से न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचने के अगले ही दिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 47.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत जरूर गई, लेकिन यह मैच जीतने में उसे बहुत मशक्कत करनी पड़ी. ऐसा इसलिए क्योंकि अफ्रीका ने 174 रनों पर ही उसके 6 विकेट चटका दिए थे. हालांकि, बाद में ऑस्ट्रेलिया जीतने में कामयाब रही.
20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला इसलिए भी रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि करीब 20 साल बाद यह पहली बार होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वन डे वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगी. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. यह मैच साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था. इसमें भारतीय टीम की 125 रनों से हार हुई थी.
11:31 AM IST