T20 विश्वकप देखने का बदल जाएगा अंदाज, लाइव मैच में पहली बार ब्रॉडकास्टर लाएंगे ये खास फीचर
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए ब्रॉडकास्टर ने खास ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद दर्शकों का मैच देखने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा. जानिए क्या होगा खास.
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. टी20 विश्वकप दो जून से 29 जून तक खेला जाएगा, जिसमें 20 टीमें खिताब के लिए आपस में मुकाबला करेगी. टी20 विश्वकप का सीधा प्रसारण फैंस ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. अब ब्रॉडकास्टर ने ऐलान किया है कि बधिर और दृष्टिबाधित क्रिकेटप्रेमियों के लिये स्पेशल फीचर लाया जाएगा.
T20 World Cup 2024: साइन लैंग्वेज और ऑडियो डिस्क्रिप्शन फीड कराई जाएगी उपलब्ध
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल स्पॉन्सर डिज्नी प्लस हॉटस्टर और स्टार स्पोर्ट्स द्वारा मैच के दौरान इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) और आडियो वर्णन के साथ फीड उपलब्ध कराई जायेगी. विश्व कप के दस मैचों के लिये यह व्यवस्था रहेगी जिसमें भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं. ब्रॉडकास्टर्स ने कहा कि पहली बार टी20 विश्व कप का प्रसारण आईएसएल और विवरण वाली कमेंट्री के साथ होगा. इससे बधिर और दृष्टिबाधित प्रशंसक भी खेल का मजा ले सकेंगे.
T20 World Cup 2024: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इंडिया के मैच की होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
सूचना और प्रसारण तथा खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘इस पहल से लाखों दिव्यांग खेलप्रेमियों को खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा .’ आईएसएल फीड के जरिये लाइव स्ट्रीम पर अनुवादक के जरिये गेंद दर गेंद अपडेट दी जायेगी. आपको बता दें कि ओटीटी पर टी20 वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मोबाइल यूजर्स को मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग दिखाने की घोषणा की है.
T20 World Cup 2024: ये टीमें हैं भारत के ग्रुप में, नौ जून को होगा भारत-पाक मुकाबला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्वकप में भारत पहले राउंड में ग्रुप ए में हैं. इस ग्रुप में भारत के अलावा आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा भी है. भारत विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ पांच जून को करेगी. इसके बाद नौ जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क में मैच होगा. 12 जून को टीम इंडिया यूएसए के खिलाफ खेलेगी. 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबला होगा. हर ग्रुप से दो टीमें सुपर आठ के लिए क्वालिफाई करेगी.
सुपर आठ राउंड में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप की दो-दो टीमें नॉक आउट मुकाबले खेलेगी. दोनों सेमीफाइनल मैच 27 जून 2024 को खेले जाएगा. 29 जून 2024 को फाइनल मैच बारबडोस में खेला जाएगा.
05:36 PM IST