SuryaKumar Yadav Birthday: सूर्यकुमार यादव को यूं ही नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, पीछे छिपा है 9 साल लंबा और कड़ा संघर्ष
टीम इंडिया (Team India) के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) आज 32 साल के हो गए हैं. सूर्यकुमार का जन्म 14 सितंबर, 1990 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में हुआ था.
SuryaKumar Yadav Birthday: आखिर कैसे पूर्वांचल की गलियों से टीम इंडिया का सितारा बने सूर्यकुमार यादव, देखें हैरतअंगेज आंकड़े (Surya Kumar Yadav)
SuryaKumar Yadav Birthday: आखिर कैसे पूर्वांचल की गलियों से टीम इंडिया का सितारा बने सूर्यकुमार यादव, देखें हैरतअंगेज आंकड़े (Surya Kumar Yadav)
टीम इंडिया (Team India) के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) आज 32 साल के हो गए हैं. सूर्यकुमार का जन्म 14 सितंबर, 1990 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में हुआ था. सूर्यकुमार के पिता अशोक कुमार यादव (Ashok Kumar Yadav) भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में इंजीनियर थे और उनकी ड्यूटी वाराणसी (Varanasi) में थी, लिहाजा सूर्य कुमार यादव का बचपन गाजीपुर से ज्यादा वाराणसी में बीता. पूर्वांचल की गलियों में क्रिकेट की शुरुआत करने वाले सूर्य कुमार यादव की गिनती मौजूदा समय के डायनेमिक बल्लेबाजों में होती है.
सूर्यकुमार के पास 360 डिग्री शॉट लगाने की काबिलियत है जो दुनिया के बहुत ही कम बल्लेबाजों के पास मौजूद है. आज हम यहां उनकी बल्लेबाजी के आंकड़ों की बात करेंगे और बताएंगे कि आखिर कैसे उन्होंने बहुत कम समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बड़े बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल कर लिया.
साल 2012 में आईपीएल में किया डेब्यू
सूर्य कुमार यादव साल 2012 से नजरों में आए जब उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जर्सी में डेब्यू किया. उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 6 अप्रैल, 2012 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेला था. मुंबई के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं. लेकिन उनकी बैटिंग स्किल्स को देखते हुए मुंबई ने उन पर दिल खोलकर पैसा खर्च किया और अपनी टीम में शामिल रखा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सूर्यकुमार यादव अभी तक आईपीएल की 123 मैचों की 108 पारियों में 136.78 की स्ट्राइक रेट और 30.05 की औसत से 2644 रन बना चुके हैं. आईपीएल में उनके नाम 16 अर्धशतक दर्ज हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका बेस्ट स्कोर 82 रन है.
टी20 में 173.29 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं SKY
इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार कई सालों तक शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार को कड़े और 9 साल लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार साल 2021 में टीम इंडिया की नीली जर्सी मिली. उन्होंने 14 मार्च, 2021 को टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में डेब्यू किया. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. क्रिकेट जगत में SKY के नाम से प्रसिद्ध सूर्यकुमार ने 28 टी20 मैचों की 26 पारियों में 173.29 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सूर्यकुमार 1 विस्फोटक शतक के साथ 6 शानदार अर्धशतक भी लगा चुके हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका बेस्ट स्कोर 117 रन है.
श्रीलंका के खिलाफ खेला था करियर का पहला वनडे मैच
इंटरनेशनल टी20 में मौका मिलने के बाद सूर्यकुमार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे. जिसकी बदौलत उन्हें जुलाई, 2021 में ही टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह मिल गई. उन्होंने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 18 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. सूर्यकुमार अभी तक कुल 13 वनडे मैचों की 12 पारियों में 98.84 की स्ट्राइक रेट और 34.0 की औसत से 340 रन बनाए हैं. वनडे की 12 पारियों में उनके नाम 2 अर्धशतक हैं और इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 64 है. बताते चलें कि सूर्यकुमार को फिलहाल भारत की टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है.
03:29 PM IST