IPL 2023 SRH Vs KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए प्लेइंग 11
IPL 2023 SRH Vs KKR Match Preview, Toss, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. केकेआर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीम की प्लेइंग 11.
IPL 2023 SRH Vs KKR Match Preview, Toss, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 19वां मुकबला कलोकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. गौरतलब है कि केकेआर ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट्स से हराया था. रिंकु सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोला है.
IPL 2023 SRH Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने बताया कि उन्होंने पिछले मैच की अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. केकेआर की प्लेइंग 11 है-
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन. जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइटराइडर्स के सब्सटीट्यूट प्लेयर्स हैं- मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, डेविड वाइस, कुलवंत खेजरोलिया.
IPL 2023 SRH Vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 (SRH Playing 11)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है. वाशिंगटन सुंदर की जगह अभिषेक शर्मा को टीम में जगह मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 इस तरह है-
एडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन,अभिषेक शर्मा , मार्को जेनसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद के सब्सटीट्यूट प्लेयर हैं- अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन सुंदर.
A look at the Playing XIs of the two sides!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
What do you make of the two teams in the #KKRvSRH clash?
Follow the match ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL pic.twitter.com/lkeJoHpEyL
🚨 Toss Update 🚨@KKRiders win the toss and elect to field first against @SunRisers.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/77S1a7knB9
IPL 2023 KKR Vs SRH: होम ग्राउंड में जीत की हैट्रिक?
कोलकाता नाइट राइडर्स अपने सबसे अच्छे फॉर्म में हैं. टीम होम ग्राउंड में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी. पहला मैच हारने के बाद केकेआर ने दो मैचों में जबरदस्त वापसी की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने मुश्किल समय में शानदार पारी खेली. वहीं, रिंकु सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के जबड़े से जीत छीन ली.वेंकटेश अय्यर और सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि, आंद्रे रसल की फॉर्म केकेआर के लिए परेशानी का सबब है. गेंदबाजी में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती अपनी फिरकी में विरोधी टीम को फंसाने में कामयाब रहे हैं. नरेन ने तीन मैच में छह विकेट लिए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए हैं.
IPL 2023 KKR Vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को करना होगी वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद अपने शुरुआती दो मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे थी. यही नहीं, टीम का नेट रन रेट भी सबसे खराब था. हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ तीनों डिपार्टमेंट में सनराइजर्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की फॉर्म चिंता का विषय है. पिछले मैच को यदि छोड़ दें तो शुरुआती दो मैचों में भुवनेश्वर कुमार और बाकी गेंदबाज छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे. बल्लेबाजी में राहुल त्रिपाठी ने तीन मैच में 108 रन बनाए बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो रहे हैं. मयंक मारकंडे ने पिछले मैच में चार विकेट लेकर टीम में अपनी जगह पक्की की है. इसके अलावा उमरान मलिक तीन मैच में चार विकेट ले चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 KKR Vs SRH: अभी तक कोलकाता का पलड़ा भारी
मौजूदा फॉर्म को एक बार नजरअंदाज भी कर दें तो पिछले रिकॉर्ड्स में भी कोलकाता का पलड़ा भारी है. कोलकाता नाइट और सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक 23 मुकाबलों में आमने-सामने आए हैं. इसमें कोलकाता ने 15 मैच जीते हैं. आठ मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है. साल 2022 में हुए आखिरी मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हरा दिया था.
07:39 PM IST