क्रिकेट की दुनिया में पहली बार हुआ ऐसा कमाल, Ruturaj Gaikwad ने 1 ओवर में जड़े 7 छक्के- धोनी की टीम का है खिलाड़ी
Ruturaj Gaikwad ने अपनी धुआंधार पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए. इसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल हैं. गायकवाड़ की जबरदस्त पारी के दम पर महाराष्ट्र ने UP के खिलाफ 50 ओवर में 330 रन बनाए.
Vijay Hazare Trophy 2022: भारत के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने वर्ल्ड क्रिकेट की दुनिया में कमाल कर दिया है. 2022 में हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए बल्लेबाज ने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए हैं. लिमिटेड ओवर में इस तरह का कारनाम करने वाले ऋतुराज गायकवाड दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 49वें ओवर में यह इतिहास रचा. यह ओवर उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह ने फेंका. 7 छक्कों और एक नो बॉल की बदौलत ओवर में कुल 43 रन बने.
महाराष्ट्र के बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक
ऋतुराज गायकवाड ने अपनी धुआंधार पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए. इसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल हैं. गायकवाड़ की जबरदस्त पारी के दम पर महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 50 ओवर में 330 रन बनाए. बता दें कि ऋतुराज गायकवाड ने मैच में ओपनिंग की. उनके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं जमा पाया. गायकवाड़ के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अंकित बावने और अजीम काजी ने 37-37 रन बनाए. वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए और 66 रन दिए.
6⃣,6⃣,6⃣,6⃣,6⃣nb,6⃣,6⃣
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
Ruturaj Gaikwad smashes 4⃣3⃣ runs in one over! 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/cIJsS7QVxK…#MAHvUP | #VijayHazareTrophy | #QF2 | @mastercardindia pic.twitter.com/j0CvsWZeES
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी ओवर में बनाए थे 43 रन
लिमिटेड ओवर में यह दूसरा मौका है जब एक ओवर में 43 रन बने हैं. इससे पहले 2018 में हुए फोर्ड ट्रॉफी गेम (Ford Trophy Game) में दो बल्लेबाजों जो कार्टर और ब्रेट हैम्पटन ने मिलकर इतने रन बनाए थे. ये रन सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाज विलेम लुडिक के ओवर में बने थे. बता दें कि फोर्ड ट्रॉफी गेम न्यूजीलैंड की डोमेस्टिक क्रिकेट का हिस्सा है.
विजय हजारे ट्रॉफी में इस साल बल्लेबाजों का धमाल
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
लिस्ट ए क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड 39वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नाबाद दोहरा शतक जड़ा है. गायकवाड़ ने नाबाद 220 रन बनाए. यह भारतीय फॉर्मेट में 5वां हाईएस्ट स्कोर है. इससे पहले इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन बनाए थे. बता दें कि गायकवाड़ IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:45 PM IST