Happy Birthday MS Dhoni: क्रिकेटर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं धोनी, इन 7 Startups में लगाए हैं पैसे
Written By: अनुज मौर्या
Sun, Jul 07, 2024 03:55 PM IST
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), इस नाम की भारतीय क्रिकेट में जो धाक है, वो किसी अन्य की नहीं. 7 जुलाई, 1983 को जन्मे धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन आज भी फैंस का उनके लिए प्यार और लगाव कम नहीं हुआ है. धोनी को ना सिर्फ उनके खेल की वजह से जाना जाता है, बल्कि उनके बिजनेस माइंड की वजह से भी उन्हें जाना जाता है. धोनी ने बहुत सारे स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं. आइए आज 7 जुलाई को उनके जन्मदिन के दिन जानते हैं ऐसे 7 स्टार्टअप्स के बारे में, जिनमें उन्होंने किया है निवेश.
1/7
1- Seven
2/7
2- Tagda Raho
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आंत्रप्रेन्योर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने फिटनेस स्टार्टअप Tagda Raho में निवेश किया है. इस फिटनेस स्टार्टअप Tagda Raho की शुरुआत साल 2020 में ऋषभ मल्होत्रा ने की थी. इस फिटनेस स्टार्टअप के तहत ट्रेडिशनल इंडियन इक्विपमेंट मॉडर्न ट्रेनिंग एप्लिकेशन के साथ मुहैया कराए जाते हैं, जैसे गदा, मुदगर, वज्र और सुमतोला. यह स्टार्टअप अपनी वेबसाइट के जरिए ट्रेनिंग इक्विपमेंट भी बेचता है.
TRENDING NOW
3/7
3- EMotorad
पुणे के ईवी स्टार्टअप EMotorad के साथ भी महेंद्र सिंह धोनी ने पार्टनरशिप की है. इस ईवी स्टार्टअप (EV Startup) ने कहा है कि धोनी ने कंपनी में एक रणनीतिक निवेश किया है. इसके तहत उन्हें कंपनी में पैसे तो लगाए ही हैं, साथ ही वह कंपनी के ब्रांड एंडोर्सर (Brand Endorser) भी बने हैं, जो ब्रांड की प्रमोट करने का काम करेंगे. EMotorad की शुरुआत साल 2020 में Rajib Gangopadhyay, Kunal Gupta, Aditya Oza और Sumedh Battewar ने की थी. यह स्टार्टअप ई-साइकिल मुहैया कराता है. यह स्टार्टअप ट्रांसपोर्टेशन के गैप को भरना चाहता है और ग्लोबल ई-साइकिल मार्केट शेयर में अपनी जगह बनाना चाहता है.
4/7
4- Garuda Aerospace
पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई स्थित ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड में भी निवेश किया है. धोनी को इस स्टार्टअप का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था. गरुड़ एयरोस्पेस ड्रोन विनिर्माण सुविधाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था. गरुड़ ने स्विगी, एचएएल, डीआरडीओ, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रुड़की, मेक इन इंडिया, इन्वेस्ट इंडिया, एमआईटी बोस्टन, इंटेल , विप्रो और कॉग्निजेंट के साथ भी साझेदारी की है ताकि लगातार नए-नए प्रयोग किए जा सकें.
5/7
5- Khatabook
फिनटेक स्टार्टअप खाताबुक (Khatabook) में भी धोनी ने निवेश किया हुआ है. महेंद्र सिंह धोनी मार्च 2020 में खाताबुक के साथ ब्रांड अंबेसडर के तौर पर जुड़े थे. कंपनी ने बताया था कि धोनी महत्वपूर्ण निवेश कर रहे हैं, जिससे कंपनी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगा. यह स्टार्टअप एमएसएमई सेक्टर को सर्विस प्रोवाइड करती है. छोटे बिजनेस और व्यापारी खाताबुक के जरिए आसानी से अपना खाता मैनेज कर पाते हैं.
6/7
6- Homelane
महेंद्र सिंह धोनी ने इंटीरियर डेकोरेशन के स्टार्टअप होमलेन में भी पैसे लगाए हैं. कंपनी ने पिछले साल अगस्त 2021 में बताया था कि उसने धोनी के साथ 3 साल का कांट्रैक्ट किया है. इस कांट्रैक्ट के तहत धोनी न सिर्फ होमलेन के ब्रांड अंबेसडर बने हैं, बल्कि उन्होंने कंपनी में पैसे भी लगाए हैं. यह कंपनी 2014 में शुरू हुई थी और अभी दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता समेत 15 सेभी अधिक शहरों में बिजनेस कर रही है.
7/7