सुस्ती में भी कमाई कराएंगे ये 3 Midcap Stocks, विकास सेठी ने दी BUY की राय
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Dec 30, 2024 04:52 PM IST
Midcap Stocks: घरेलू शेयर बाजार में वॉलेटिलिटी बनी हुई है. ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के चलते बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में इधर खरीदारी लौटी थी, लेकिन यहां भी अभी थोड़ी वॉलेटिलिटी दिख रही है. लेकिन इस बीच शेयरों में एक्शन जारी है.
1/5
Midcap Stocks
मिडकैप इंडेक्स में मजबूत फंडामेंटल्स और आउटलुक के चलते खरीदारी की राय भी आ रही है. Shriram AMC के मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि 2025 में भी स्मॉलकैप और मिडकैप का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है. निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स, जिसने हाल ही में एक मल्टी-ईयर रुकावट के स्तर का ब्रेकआउट दिया है 22,700 के स्तर तक जा सकता है. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 67,700 के स्तर को छू सकता है.
2/5
Midcap Stocks to Buy
TRENDING NOW
3/5
SAMHI Hotels Share Price
विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए होटल सेक्टर की कंपनी SAMHI Hotels में खरीदारी की राय दी है. अभी 203 के आसपास शेयर चल रहा है. 220 का टारगेट प्राइस है और 195 का स्टॉपलॉस रखना है. होटल सेक्टर अच्छा कर रहा है. सभी होटल स्टॉक्स में खरीदारी की राय है. ये कंपनी JW Marriot, Hyatt, Shereton जैसे पॉपुलर ब्रांड्स को मैनेज करती है. इनके पास 31 होटेल में 4800 कमरे हैं. आगे और विस्तार कर रहे हैं. होटल कंपनियों के लिए ऑक्यूपेंसी लेवल अच्छा दिख रहा है. टैरिफ अच्छी मिल रही है. FIIs-DIIs 86% होल्ड करते हैं. तो शॉर्ट टर्म के लिए इसमें खरीदारी की राय है.
4/5
ASK Automotive Share Price
ASK Automotive में पोजीशनल लिहाज से खरीदारी की राय है. शेयर अभी 464 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसमें 3-6 महीने के लिए 510 का टारगेट प्राइस रखा गया है. स्टॉपलॉस 440 पर लगाकर रखना है. टू-व्हीलर सेगमेंट में एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी है, टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. कई विदेशी कंपनियों के साथ भी टेक्निकल टाईअप किया है, जो इनके लिए पॉजिटिव है. कंपनी EV सेक्टर पर फोकस कर रही है. कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं. सितंबर तिमाही बढ़िया रही थी. 66 करोड़ का PAT था, जो पिछले साल 38 करोड़ का था. अच्छा ऑपरेटिंग मार्जिन रहा. FIIs-DIIs का भी भरोसा है, तो इस ऑटो एंसिलरी कंपनी में खरीदारी की सलाह है.
5/5