IPL GT Vs RR: संजू सैमसन ने जीता टॉस, राजस्थान रॉयल्स की पहली गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग 11
IPL 2023 Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
IPL 2023 Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग सुपर संडे डबल धमाके का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीम का आखिरी मुकाबला आईपीएल के पिछले सीजन के फाइनल में हुआ था. फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. राजस्थान फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.
IPL 2023 RR Vs GT: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Playing 11)
राजस्थान रॉयल्स की टीम में ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई हैं. उन्होंने टीम में जेसन होल्डर की जगह ली है. राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 इस तरह है-
जॉस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जांपा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
राजस्थान रॉयल्स के सब्सटीट्यूट प्लेयर हैं: देवदत्त पडीकल, मुरगन अश्विन, डोनोवेन फरेरा, नवदीप सैनी, जो रूट.
IPL 2023 RR Vs GT: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 (Gujrat Titans Playing 11)
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
गुजरात टाइटंस के सब्सटीट्यूट प्लेयर हैं: जॉश लिटिल, जयंत यादव, नूर अहमद, के.एस.भरत, दशुन सनाका
The Playing XIs are in 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
What do you make of the two sides?
Follow the match ▶️ https://t.co/nvoo5Sl96y#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/P9CFEQcvcl
IPL 2023 GT VS RR Match Preview: राजस्थान रॉयल्स की शानदार फॉर्म
राजस्थान रॉयल्स फिलहाल अपनी सबसे अच्छी फॉर्म में चल रही है. अभी तक खेले गए चार मैचों में तीन में जीत हासिल की है. अंक तालिका में भी राजस्थान टॉप पर है. यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर टीम को तेज और अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं. यशस्वी जयसवाल ने चार मैचों में 160 रन बनाए हैं. जॉस बटलर ने चार मैचों में 204 बनाए हैं. हालांकि, कप्तान संजू सैमसन पिछले दो मैचों में फ्लॉप हुए हैं. मध्यक्रम में आर अश्विन मजबूती दे रहे हैं.
IPL 2023 GT VS RR Match Preview: गेंदबाजी में भी अच्छी फॉर्म में राजस्थान रॉयल्स
शिमरोन हेटमॉयर आखिरी में तेज बल्लेबाजी कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट टीम को हर मैच में शुरआती झटके दिला रहे हैं. दूसरे छोर पर उन्हें स्पिन गेंदबाजों का भी अच्छा साथ मिल रहा है. युजवेंद्र चहल ने चार मैच में 10 विकेट लिए हैं और उनके पास ही पर्पल कैप है. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने में कामयाब रहे हैं.
IPL 2023 GT VS RR Match Preview: गिल और साई सुदर्शन की अच्छी फॉर्म
गुजरात टाइटंस भी अच्छी फॉर्म में हैं. पहले चार मैच में उन्हें तीन में जीत और एक में हार मिली है. केकेआर के रिंकु सिंह ने पांच छक्कों की मदद से गुजरात टाइटंस ने हार के जबड़े से जीत छीन ली थी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में वापसी कर ली है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में हैं. गिल ने चार मैच में 183 रन बनाए हैं. मध्यक्रम में साई सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. साई सुदर्शन ने चार मैच 156 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में सीजन की पहली हैट्रिक लेने वाले राशिद खान ने चार मैच में नौ विकेट लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 GT VS RR Match Preview: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं हारी गुजरात टाइटंस
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को एक भी हार नहीं मिली है. दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आई है. तीनों ही बार गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है. साल 2022 आईपीएल फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर के 39 और यशस्वी जयसवाल के 22 रन की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 132 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए थे. 133 रन का पीछे करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की 45 रन की पारी की बदौलत 18.1 ओवर में तीन विकेट लक्ष्य हासिल कर लिया.
07:43 PM IST