PM Narendra Modi ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुए खिलाड़ियों से की मुलाकात, बोले- ये तो सिर्फ युवा शक्ति की शुरुआत है
PM Narendra Modi Meets CWG 2022 Indian contingent: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की. पीएम मोदी ने देश को गौरवांवित करने वाले खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की (DD News)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की (DD News)
PM Narendra Modi Meets CWG 2022 Indian contingent: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की. पीएम मोदी ने देश को गौरवांवित करने वाले खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. बताते चलें कि इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज सहित कुल 61 मेडल के साथ चौथे स्थान पर रहा था. भारत के जाने-माने टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 मेडल जीते थे, जिनमें 3 गोल्ड और एक सिल्वर शामिल था. शरत कमल ने 4 में से 3 मेडल टीम और डबल्स इवेंट में जीते थे जबकि एक गोल्ड मेडल उन्होंने सिंगल्स प्रतिस्पर्धा में अपने नाम किया था.
पीएम मोदी ने घर आए खिलाड़ियों का किया अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के मुलाकात करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि आप सभी ने परिवार के सदस्यों की तरह अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर मुझसे मिलने मेरे आवास पर आए. मैं भी बाकी सभी भारतीयों की तरह आपसे बात करने में गर्व महसूस करता हूं. मैं अपने आवास पर आप सभी का स्वागत करता हूं."
पीएम बोले- भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, ''ये तो हमारी भारतीय युवा शक्ति की सिर्फ शुरुआत है...भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है. बीते कुछ सप्ताह में देश ने खेल के मैदान में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की. कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के अलावा भारत ने पहली बार चेस ओलंपियाड की मेजबानी भी की.''
Elated to interact with our CWG 2022 contingent. Entire nation is proud of their outstanding achievements. https://t.co/eraViqKcnl
— Narendra Modi (@narendramodi) August 13, 2022
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत ने सिर्फ शतरंज ओलंपियाड की सफलतापूर्वक मेजबानी ही नहीं की बल्कि शतरंज में अपनी समृद्ध परंपरा को जारी रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. मैं शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने वाले और पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं."
"राष्ट्रमंडल खेल शुरू होने से पहले मैंने आपसे कहा था और आपसे वादा किया था कि जब आप वापस आएंगे तो हम एक साथ 'विजयोत्सव' मनाएंगे. मुझे विश्वास था कि आप जीतकर वापस आएंगे. मैं पहले ही आप सभी से मुलाकात करने के बारे में विचार कर रहा था बेशक मैं व्यस्त रहूं और विजयोत्सव मना रहा हूं.''
03:06 PM IST