MS Dhoni Birthday: वाइफ, बेटी नहीं, इनके साथ महेंद्र सिंह धोनी ने काटा केक, शेयर किया क्यूट वीडियो
MS Dhoni Birthday Celebration: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सात जुलाई 2023 को बर्थडे था. बर्थडे के एक दिन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अपने पेट डॉग्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
MS Dhoni Birthday Celebration: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार सात जुलाई 2023 को 42 साल के हो गए. फैंस, क्रिकेटर्स, राजनेता और फिल्म स्टार उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. एमएस धोनी ने बर्थडे के अगले दिन सभी को खास अंदाज में शुक्रिया कहा है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने पेट डॉग्स के साथ केक काट रहे हैं.
MS Dhoni Birthday Celebration: इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लगभग छह महीने बाद कोई पोस्ट किया है. वीडियो में माही के सामने केक रखा है और उनके आस-पास चार पेट डॉग्स हैं. धोनी मोमबत्ती में फूंक मारते हैं और केक काटते हैं. इसके बाद वह केक का टुकड़ा उछालकर अपने पेट डॉग्स को खिलाते हैं. पेट डॉग्स भी उनका दिया केक खा रहे हैं. इस वीडियो के साथ एम.एस.धोनी ने लिखा, 'आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मैंने अपने बर्थडे में क्या किया उसकी एक झलक.'
MS Dhoni Birthday Celebration: वीडियो पर आए कमेंट्स
महेंद्र सिंह धोनी के इस वीडियो पर कई सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक पेज से कमेंट किया, 'लंबे वक्त के बाद दर्शन देने के लिए शुक्रिया थाला.' धोनी की वाइफ साक्षी सिंह धोनी ने हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया है. अली असगर ने भी कमेंट सेक्शन में माही को बर्थडे विश किया है. गौतम गुलाटी, डब्बू रत्नानी, तनीशा मुखर्जी और अली गोनी ने भी हार्ट इमोजी के जरिए माही पर अपना प्यार जताया है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
MS Dhoni Birthday Celebration: महेंद्र सिंह धोनी का करियर
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. साल 2006 में टेस्ट क्रिकेट और टी 20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. महेंद्र सिंह धोनी की गिनती टीम इंडिया के महानतम कप्तानों में होती है. माही दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होनें तीनों आईसीसी ट्रीॉफ टी 20 विश्व कप, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीती है. साल 2014 में माही ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
06:36 PM IST