IPL 2023 MI Vs RCB: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस की पहले गेंदबाजी, जानिए दोनों टीमों की Playing 11
IPL 2023 MI Vs RCB Match Preview: आईपीएल सीजन 16 का 53वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी पिछले आठ साल के वानखड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स को हरा नहीं सकी है. जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी.
IPL 2023 MI Vs RCB Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 जैस-जैसे प्लेऑफ की तरह बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मुकाबले रोमांचक होते जा रहे हैं. आईपीएल 16 का 54वां मुकाबला वानखड़े स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीजन 16 में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने है. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को आठ विकेट से हराया था. रॉयल चैलेंजर्स अंक तालिका में छठे नंबर पर है. वहीं, मुंबई इंडियन्स आठवें स्थान पर हैं.
IPL 2023 MI Vs RCB: मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग 11 (MI Playing 11)
मुंबई इंडियन्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल हुए क्रिस जॉर्डन आज अपना डेब्यू करेंगे. मुंबई इंडियन्स की टीम इस तरह है:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
मुंबई इंडियन्स के इंपैक्ट प्लेयर्स हैं: रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर और राघव गोयल.
IPL 2023 MI Vs RCB: आरसीबी की प्लेइंग 11 (RCB Playing 11)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. कर्ण शर्मा की जगह विजयकुमार वैशाख टीम में शामिल हुए हैं. आरसीबी की टीम इस प्रकार है:
फैफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोरमोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड.
आरसीबी के इंपैक्ट प्लेयर हैं: केधार जादव, माइकल ब्रेसवेल, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, शहबाज अहमद.
IPL 2023 MI Vs RCB: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी
मुंबई इंडियन्स को अभी तक 10 में से मैच मुकाबलों में जीत और पांच में हार मिली है. मुंबई इंडियन्स को पिछले तीन मुकाबलों में दो में जीत हासिल की है. पंजाब किंग्स के खिलाफ 214 रन का लक्ष्य चेज किया था. हालांकि, सीएसके के खिलाफ हार ने उन्हें एक बार फिर बैकफुट पर ला दिया है. मुंबई इंडियन्स के लिए उप कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी राहत लेकर आई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 10 मुकाबलों में 293 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 175 से ज्यादा रही है. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 10 मुकाबलों में 136.91 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं.
IPL 2023 MI Vs RCB Preview: कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय
मुंबई इंडियन्स का मध्यक्रम भी मजबूत है. कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और तिलक वर्मा कई नाजुक मौकों पर अहम पारी खेल चुके हैं. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है. रोहित शर्मा ने 10 मुकबालों में 126.90 की स्ट्राइक रेट से केवल 184 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी भी चिंता का विषय है. पीयूष चावला के अलावा कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका है. पीयूष चावला ने 10 मैच में 17 विकेट लिए हैं. जॉफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया है.
IPL 2023 MI Vs RCB Preview: बेहतरीन फॉर्म में विराट कोहली- फैफ डुप्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आरसीबी को 10 मैच में पांच में जीत और पांच में हार मिली है. कप्तान फैफ डुप्लेसिस और विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं. कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने 10 मैचों में 157.71 स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 135.16 स्ट्राइक रेट ने 419 रन बनाए हैं. मध्यक्रम में महिपाल लोरमोर ने भी कई मौकों में अच्छी पारी खेली है. गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज लगातार विकेट ले रहे हैं. वहीं, जॉश हेजलवुड की वापसी से टीम की गेंदबाजी को ज्यादा धार मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 MI Vs RCB Preview: आठ साल से नहीं जीती आरसीबी
आरसीबी और मुंबई इंडियन्स के बीच अभी तक कुल 31 मैच खेले गए हैं. इनमें से 17 मैच मुंबई इंडियन्स ने जीते हैं. 14 मैच में आरसीबी को जीत मिली है. आरसीबी ने पिछले आठ साल से वानखड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत हासिल नहीं की है. ऐसे में टीम इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. वानखड़े स्टेडियम की पिच उछाल भरी रही है. वानखड़े स्टेडियम इस सीजन काफी हाई स्कोरिंग मैचों का गवाह बना चुका है.
07:20 PM IST