Manu Bhaker ने मार्केट गुरू अनिल सिंघवी से शेयर किया सीक्रेट, जानिए निशानेबाज के निशाने पर कौन से शेयर
खेल दिवस के मौके पर मनु भाकर ने Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से बातचीत में बताया कि वह शेयर बाजार में कब से निवेश कर रही हैं.
भारत में आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है. पेरिस ओलंपिक्स में हाल ही में मनु भाकर ने शूटिंग में डबल मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. खेल दिवस के मौके पर मनु भाकर ने Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से बातचीत में बताया कि वह शेयर बाजार में कब से निवेश कर रही हैं. इसके साथ ही मनु भाकर के निशाने पर कौन से शेयर हैं? साथ ही मनु भाकर ने सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि यदि ईमानदारी से मेहनत करो तो जरूर सफलता मिलेगी.
स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स के बारे में सीख रही हैं मनु भाकर
जी बिजनेस से बातचीत में मनु भाकर ने अपने निवेश पर कहा, 'स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स में निवेश के बारे में सीख रही हूं. निवेश के लिए आपको (अनिल सिंघवी) फॉलो करती हूं. किसी भी फील्ड में बेसिक नॉलेज जरूरी होती है. ऐसे में निवेश के बारे में अभी सीख रही हूं, पढ़ रही हूं. विदेशों में छोटे बच्चों को निवेश सिखाया जाता है. वहां पर 15-15 साल के बच्चे निवेश करते हैं. AIR BNB की प्रॉपर्टी 15 साल के बच्चे मैनेज करते हैं. कोई भी काम करते हैं तो अनुशासन बेहद जरूरी है. जहां भी खुद को इन्वेस्ट करें वहां बेस्ट बनें.
मनु भाकर को थी पेरिस ओलंपिक्स में मेडल की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक्स की सफलता पर मनु भाकर ने कहा, ' पेरिस ओलंपिक्स में मेडल की उम्मीद थी लेकिन, संख्या पता नहीं थी. मेरा पूरा टाइम मैच अच्छे से खेलने पर फोकस था. मैंने कॉम्पिटिशन में अपना बेस्ट देने की कोशिश की थी. शूटिंग में फिजिकल के साथ मेंटल स्टेमिना जरूरी होता है.' वहीं, शूटिंग के करियर पर मनु भाकर ने कहा, 'बचपन से बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट्स में दिलचस्पी थी बॉक्सिंग से कब शूटिंग तक पहुंची पता ही नहीं चला.'
मनु भाकर ने कहा- 'मां से मिला बहुत सपोर्ट, उन्होंने झेला बहुत ज्यादा प्रेशर'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
परिवार के सपोर्ट पर मनु भाकर ने कहा कि , 'करियर बनाने में मां का बहुत सहयोग रहा है. मां ने सारा प्रेशर झेला, मेरा फोकस खेल पर रहने दिया है.परिवार में महिला मजबूत तो समाज आगे बढ़ेगा.' इसके अलावा मनु भाकर ने कहा कि वह काफी समय से सोशल मीडिया से दूर रही थी. कुछ बन जाओ तब सोशल मीडिया पर जाओ. मनु भाकर के मुताबिक, 'लॉस एंजेलिस में होने वाला अगला ओलंपिक्स (साल 2028) सबसे बड़ा टारगेट है. मैं जब तक खेलूंगी पूरी मेहनत से खेलूंगी.'
#ChampionExclusive
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 29, 2024
ज़ी बिज़नेस पर 'धाकड़' मनु भाकर
कौन सा Shooting Experience मनु के लिए है Memorable ?
कौन से Sports Person को मनु करती है Admire ? #NationalSportsDay2024 #NationalSportsDay #ManuBhaker #Olympics @AnilSinghvi_ @realmanubhaker pic.twitter.com/YKIk64dSdN
शूटर नहीं होती तो डॉक्टर बनती मनु भाकर
मनु भाकर के मुताबिक शूटिंग नहीं कर होती तो शायद डॉक्टर बनती. वहीं, यदि उन्हों दूसरा स्पोर्ट्स चुनना होता तो वो कराटे होता. मनु भाकर की बाकी लड़कियों की तरह फेवरिट हॉबी शॉपिंग है. मनु ने कहा कि फिटनेस की शौकीन हूं, हेल्दी डायट पसंद है. कॉमनवेल्थ गेम्स, पेरिस ओलंपिक को उन्होंने सबसे यादगार इवेंट्स बताया है. भारतीय शूटर को पहाड़ों पर शूटिंग की प्रैक्टिस काफी पसंद है. वहीं, उन्हें स्लो म्यूजिक और मोटिवेशनल म्यूजिक पसंद है. मनु कहती हैं कि, 'जो मैं जी रही हूं वो बहुत लोगों की ड्रीम लाइफ है. मैं अपना फैसला आसानी से नहीं बदलती. अनुशासन में रहने की आदत हो गई है.'
08:32 PM IST