IPL 16 PBKS Vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने जीत से किया सीजन 16 का आगाज, सात रन से KKR को चटाई धूल
IPL 2023 PBKS VS KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरे मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स 11 के बीच खेला गया. बारिश से प्रभावित मैच को पंजाब किंग्स ने सात रन से जीत लिया है. पंजाब किंग्स ने पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए थे. 16 ओवर तक केकेआर सात विकेट खोलकर केवल 146 रन ही बना सकी.
10:06 PM IST
- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
live Updates
IPL 2023 PBKS VS KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का आगाज पंजाब किंग्स ने जीत के साथ किया है. बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुइस के तहत सात रन से केकेआर को हरा दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए. जीतने के लिए केकेआर के सामने 192 रन का टारगेट है. बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है. मैच रोके जाने तक 16 ओवर में केकेआर ने सात विकेट खोलकर केवल 146 रन ही बनाए.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: अर्शदीप सिंह मैन ऑफ द मैच
अर्शदीप सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटक लिए हैं.
IPL 2023 PBKS Vs DC: पंजाब किंग्स का जीत से आगाज
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 16 का आगाज जीत के साथ किया, D/L Method के तहत पंजाब किंग्स ने सात रन से कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. इसी के साथ पंजाब किंग्स को दो अंक भी मिल गए हैं.
IPL PBKS Vs KKR: जानिए कितने कम होंगे ओवर
मैच यदि सात बजकर 54 मिनट पर शुरू होगा तो ओवर में कटौती नहीं होगी. वहीं, मैच यदि इसके बाद शुरू होता है तो हर चार मिनट की देरी पर एक ओवर कम हो जाएगा.
IPL PBKS Vs KKR DL Method: डकवर्थ लुइस में पंजाब की जीत पक्की
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यदि मैच शुरू नहीं होता है तो डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार पंजाब किंग्स जीत जाएगी. केकेआर डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार अभी सात रन पीछे हैं.
IPL 16 PBKS Vs KKR: बारिश के कारण रुका मैच
बारिश के कारण खेल रुक गया है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. 16 ओवर के बाद केकेआर ने सात विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं. केकेआर को 24 गेंदों में 46 रन चाहिए. शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन क्रीज पर हैं.
IPL PBKS VS KKR live Update: सेट बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आउट
आंद्रे रसल के बाद केकेआर को दूसरा झटका लग गया है. सेट बल्लेबाज वेकंटेश अय्यर को अर्शदीप सिंह ने आउट किया. वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए. 15.5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 139-7 है. क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन हैं.
IPL 16 PBKS Vs KKR Live: पवेलियन लौटे आंद्रे रसल
मैच में वापसी कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स को तगड़ा धटका लगा है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे आंद्रे रसल को सैम करन ने चलता किया. आंद्रे रसल ने 19 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. आंद्रे रसल के बाद शार्दुल ठाकुर मैदान पर उतरे हैं. 15.2 ओवर के केकेआर का स्कोर 138-6 है.
IPL 16 PBKS Vs KKR आंद्रे रसल को मिला जीवनदान
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे आंद्रे रसल को जीवनदान मिला है. नाथन एलिस की गेंद पर आंद्रे रसल का टॉप एज लगा. शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े प्रभसिमरन सिंह ने उनका आसान सा कैच टपका दिया. आंद्रे रसल ने 13 गेंदों पर 23 रन बना लिए हैं.
IPL 16 PBKS Vs KKR: केकेआर को चाहिए 87 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए 40 गेंदों में 80 रन चाहिए. 13.2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर पांच विकेट खोकर 105 रन है. वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए हैं. वहीं, आंद्रे रसल ने 11 गेंदों पर 20 रन बना लिए हैं.
IPL PBKS Vs KKR: केकेआर की आधी टीम वापस लौटी पवेलियन
10 ओवर के बाद केकआर की मुश्किलें बढ़ गई है. 80 रन पर केकेआर की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. रिंकू सिंह एक रन बनाकर राहुल चहर का शिकार बने. राहुल चहर की गुगली पर रिंकू सिंह ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की. डीप मिड विकेट पर सिकंदर रजा ने कोई गलती नहीं की और आसान सा कैच पकड़ लिया. रिंकू सिंह के बाद अब धाक्कड़ बल्लेबाज आंद्रे रसल क्रीज पर उतरे हैं.
IPL 16 PBKS Vs KKR Live केकेआर की मुश्किलें बढ़ी, कप्तान नितीश राणा आउट
केकेआर की मुश्किलें बढ़ गई है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान नितीश राणा 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सिकंदर रजा की ऑफ साइड से बाहर जाती बैक ऑफ द लेंथ गेंद को नितीश राणा ने हवा में खेला. बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े राहुल चहर ने आसान सा कैच पकड़ लिया. नितीश राणा के बाद रिंकू सिंह मैदान पर उतरे हैं.
IPL 16 PBKS Vs KKR नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने संभाली पारी
कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर टीम को मुश्किल से उबारने की कोशिश कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वेंकटेश अय्यर ने 14 गेंदों में 20 रन बना लिए हैं. वहीं, कप्तान नितीश राणा ने 15 गेंद में 24 रन बना लिए हैं. नौ ओवर के बाद केकेआर का स्कोर तीन विकेट खोकर 75 रन हो गया है. केकेआर को जीत के लिए 66 गेंदों में 117 रन चाहिए.
IPL 16 PBKS VS KKR: पहले पावरप्ले के बाद 46 रन
पहले पावरप्ले के बाद केकेआर ने 46 रन बना लिए हैं. तीन बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए हैं. वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा क्रीज पर है. अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए हैं. वहीं, नाथन एलिस को एक विकेट मिला है.
IPL 16 PBKS Vs KKR: केकेआर को तीसरा झटका, सेट बल्लेबाज आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है. सेट बल्लेबाज रहमनु्ल्लाह गुरबाज को नाथन एलिस ने आउट किया. रहमनुल्लाह गुरबाज ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान नितीश राणा अब बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 4.4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर तीन विकेट खोकर 33 रन है.
IPL 16 PBKS Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका
कोलकाता नाइट राइडर्स को अर्शदीप सिंह ने दूसरा झटका दिया. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए अनुकूल रॉय को आउट किया. अर्शदीप सिंह की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, जहां पर खड़े सिकंदर रजा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. वेंकटेश अय्यर अब मैदान पर उतरे हैं. 3.4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 24-2 है.