IND vs SL 2nd T20 Match Highlights: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया, काम न आई अक्षर पटेल की आतिशी पारी- अगला मैच राजकोट में होगा
live Updates
IND vs SL 2nd T20 Cricket Match Highlights: श्रीलंका ने दूसरे इंटरनेशनल टी20 मुकाबले में भारत को रोमांचक मुकाबले में 16 रनों से हरा दिया है. भारत की जीत के लिए 20 ओवर में 207 रन चाहिए थे. इसके जवाब में भारत 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. भारत की ओर सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाया. उन्होंने 31 गेंद पर 61 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल हैं. इसके अलावा सुर्य कुमार यादव ने 36 गेंद पर 51 रन बनाए. श्रीलंका के तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए. इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 206 रन का विशाल स्कोर बनाया. धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई ओपनर्स ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. भारत की ओर से उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. शिवम मावी ने भी 2 विकट झटके. लेकिन स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए आज का दिन बहुत खराब रहा. उन्होंने मात्र दो ओवर 37 रन लुटाए. इसमें उन्होंने 5 नोबॉल भी फेंके.
राजकोट में होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला
3 मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने दूसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ 1-1 से बराबरी कर ली है. इससे पहले 3 जनवरी को हुए पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया था.भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और सीरीज का अंतिम मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 7 जनवरी को शाम 7 बजे से शुरू होगा.
IND VS SL 2nd t20: श्रीलंका ने भारत को हराया
दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया है.
IND VS SL t20 scorecard: भारत जीत से 21 रन दूर
भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए. गेंदबाजी के लिए श्रीलंकाई कप्तान खुद आए हं.
IND VS SL t20 scorecard: सुर्या कुमार और अक्षर पटेल की जोड़ी टूटी
भारत का स्कोर 6 विकेट पर 152 रन है. जीत के लिए 19 गेंद पर 54 रन चाहिए.
IND VS SL live score: अक्षर और सुर्या ने संभाली पारी
भारत का स्कोर 13वें ओवर तक 5 विकेट पर 98 रन हो गया है. क्रीज पर सुर्य कुमार यादव और अक्षर पटेल मौजूद हैं. भारत को जीत के ल्ए 42 गेंदों में 109 रन चाहिए.
IND VS SL 2nd t20 live: टीम इंडिया की जीत हुई मुश्किल
भारत का 5वां विकेट भी गिरा. हसरंगा की गेंद पर दीपक हुड्डा आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 9 ओवर में 57 रन है.
IND VS SL t20 live: कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा
श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है. 5 ओवर में 4 विकेट पर केवल 36 रन ही बन पाए हैं. जबकि जरूरी रन रेट करीब 12 का हो गया है.
IND VS SL live score: भारतीय बल्लेबाजी ध्वस्त
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पवेलियन पहुंच गया है. 26 बनाने में गिर 3 विकेट.
IND VS SL t20 live: श्रीलंका का स्कोर 200 रन
शनाका की धुंआधार बल्लेबाजी के चलते श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है. शनाका ने 20 गेंदों में 50 रन ठोक डाले.
IND VS SL live score: उमरान मलिक का कमाल
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 16वें ओवर में दो गेंद पर लगातार दो विकेट चटका कर श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया है. 16वें ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 138 रन बने.
IND VS SL t20 live: श्रीलंका को लगा चौथा झटका
भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वासपी कराई है. अक्षर पटेल ने धनंजय डिसिल्वा को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया.
IND VS SL t20 live: श्रीलंका को लगा तीसरा झटका
श्रीलंका को 12वें ओवर में तीसरा झटका लगा. अक्षर पटेल की गेंद पर पथुम निशांका कैच आउट हुए. श्रीलंका का स्कोर 96/3 पहुंचा
IND VS SL 2nd t20 live: श्रीलंका को लगा दूसरा झटका
चहल के बाद उमरान मलिक ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया है. उमरान ने इनिंग के 10वें ओवर में भानुका राजपक्षे को पवेलियन भेजा. श्रीलंका का स्कोर 83 रन हो गया है.
IND VS SL t20 scorecard: कुशल मेंडिस की फिफ्टी
श्रीलंकाई ओपनर कुशल मेंडिस ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए.
Sri Lanka openers make a rapid start in Pune 💪#INDvSL | 📝 Scorecard: https://t.co/Kbt60yEhau pic.twitter.com/L9eA7czwYK
— ICC (@ICC) January 5, 2023
IND VS SL LIVE Score: श्रीलंकाई बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 49 रन बना लिए हैं.
IND VS SL live score: श्रीलंका की अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की अच्छी शुरुआत मिली है. इनिंग के दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह लगातार तीन नोबॉल दिए. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दूसरे ओवर में कुल 19 रन बटोरे.