India Vs New Zealand 3rd T20 match Highlights: भारत ने 1-0 से जीती सीरीज, आखिरी मैच में सिराज और अर्शदीप ने झटके 4-4 विकेट
live Updates
India vs New Zealand 3rd T20 Cricket Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच बारिश के चलते टाई हो गया. 3 मैचों की सीरीज में भारत ने दूसरा मैच जीतकर 1-0 अजेय बढ़त बना ली थी. आखिरी मैच टाई होने से सीरीज भी भारत के नाम हो गया है. टाई होने पर सुपर ओवर होता है लेकिन बारिश के चलते यह संभव नहीं हो पाया. नतीजतन, मैच को रद्द करना पड़ा. इससे सीरीज 1-0 से भारत के नाम हो गई.
अर्शदीप और सिराज ने झटके 4-4 विकेट
भारत की ओर से मैच में सर्वाधिक रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए. उन्होंने 18 बॉल पर 30 रन बनाए. आखिरी मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके. इससे पहले न्यूजीलैंड बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 160 रन बनाए थे. इसमें शुरुआती झटके के बाद ग्लेन फिलिप्स और कॉनवे की फिफ्टी की अहम भूमिका रही. बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बारिश के चलते तय समय से थोड़ी देर से शुरू हुआ था.
2020 के बाद फिर न्यूजीलैंड में भारत ने कब्जाया सीरीज
न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने करीब ढाई साल बाद सीरीज अपने नाम किया है. इससे पहले 2020 में खेले गए टी20 सीरीज में भारत ने 5-0 से जीत दर्ज किया था. मौजूदा सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इस मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन नहीं खेले. उनकी जगह टिम साउदी ने कप्तानी की. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की थी.
भारत ने जीता सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में बारिश के चलते कोई नतीजा नहीं आया. अंत में मुकाबला बेनतीजा रहा. इससे 3 मैचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीत लिया है.
भारत की पारी लड़खड़ाई
न्यूजीलैंड के 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 4 बल्लेबाज डगआउट में लौट चुके हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं
जीत के लिए चाहिए 161 रन
मध्यक्रम के अच्छे प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 160 रन बना लिए हैं. इसमें ग्लेन फिलिप्स और कॉनवे की अर्धशतकीय पारी काफी अहम भूमिका निभाई.
🇳🇿 130/2 ➡ 160 all out
India pull it back brilliantly in Napier 🙌
Watch the #NZvIND T20I series LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/UAVgFPPafs pic.twitter.com/anlMBpTaXk
— ICC (@ICC) November 22, 2022
सिराज के बाद अर्शदीप का कहर
अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर डकेल दिया है.
सिराज के आगे पस्त न्यूजीलैंड का मध्यक्रम
मोहम्मद सिराज ने 18वें ओवर में 2 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी पर भारत की लगाम कस दी है.
मोहम्मद सिराज को मिली दूसरी सफलता
मोहम्मद सिराज ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होने ग्लेन फिलिप्स को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया.
किवी बल्लेबाजों के सामने पस्त भारतीय खेमा
टी20 फॉर्मेट में ग्लेन फिलिप्स ने लगाई कैरियर की 7वां अर्धशतक. ग्लेन 32 गेंद पर 54 रन बनाकर खेल रहे हैं.
किवी बल्लेबाज कॉनवे ने लगाई फिफ्टी
डेवॉन कॉनवे ने टी20 फॉर्मेट में लगाई 7वीं फिफ्टी.
Splendid fifty from Devon Conway 👏
Watch the #NZvIND T20I series LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/UAVgFPPafs pic.twitter.com/r7ScCMzGwB
— ICC (@ICC) November 22, 2022
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पकड़ी रफ्तार
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों डेवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने लड़खड़ती पारी को संभाल लिया है. पिछले 5 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 11 रन प्रति ओवर के स्ट्राइक से 54 रन ठोक डाले.
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा
न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में मार्क चैपमैन को आउट कर दिया है. चैपमैन ने 12 गेदों पर 12 रन बनाए हैं.
India vs new zealand 3rd t20 live updates: न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने फिन एलेन को आउट कर दिया है.
India vs new zealand 3rd t20 live Updates: तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है. वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को टीम में जगह मिली है.
Playing XI update 🚨
One change for #TeamIndia as Harshal Patel comes in place of Washington Sundar
Follow the match 👉 https://t.co/rUlivZ2sj9 pic.twitter.com/CneSI2LLK5
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
Ind vs NZ 3rd T20 Match LIVE: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. तीसरे टी20 मैच के लिए न्यूजीलैंड की कप्तानी टिम साउदी कर रहे हैं.
फ्री में कैसे देखें मैच (How to Watch free online)?
टेलीकॉम कंपनी Airtel, Jio और Vi अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के साथ Amazon Prime का प्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. यूजर्स इन प्लान के साथ रिचार्ज कराकर या फिर पोस्टपेड कनेक्शन लेकर फ्री में Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्श प्राप्त कर सकते हैं
an Indian win or the Blackcaps levelling the series - what will be the outcome of the 3rd #NZvIND T20I? 🤔
find out with live & exclusive action on @PrimeVideoIN, today from 11 AM!#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/VVXM8RiGTU
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 22, 2022
Ind vs NZ 3rd T20I: कहां देखें मैच?
भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ) की के इस मैच को Amazon Prime Video OTT प्लेटफॉर्म के अलावा DD Sports पर ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है. इस पूरी सीरीज की ऑनलाइन राइट्स Amazon Prime Video को मिली है. (Where to watch India vs New zealand Match) जिन यूजर्स के पास पहले से अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन है, वो अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी में इस मैच का लाइव प्रसारण अलग-अलग भाषाओं में देख सकेंगे. वहीं, JioTV यूजर्स DD Sports पर यह मैच लाइव देख पाएंगे.