LIVE T20 World Cup, India vs Netherlands: टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया, 4 अंकों के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा भारत
live Updates
India vs Netherlands T20 World Cup 2022 LIVE Cricket Score, Ind vs NED LIVE Streaming, Sydney Cricket Ground: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 23वां मैच आज सिडनी में भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया, जहां टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 4 अंकों के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है. बताते चलें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. भारत द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी. सूर्य कुमार यादव को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
India vs Netherlands LIVE
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सिडनी से भारत-नीदरलैंड्स मैच के लिए इतना ही, हमें दीजिए इजाजत.
धन्यवाद
.@akshar2026 put on an impressive show with the ball & was our top performer from the second innings of the #INDvNED #T20WorldCup match. 👌 👌 #TeamIndia
A summary of his performance 🔽 pic.twitter.com/VSKzpEByPc
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
India vs Netherlands LIVE
25 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले सूर्य कुमार यादव को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच.
A comprehensive win for India at the SCG against Netherlands 🙌🏻#NEDvIND | #T20WorldCup | 📝: https://t.co/9FPx3tOBBe pic.twitter.com/1a9Nz0sOiM
— ICC (@ICC) October 27, 2022
India vs Netherlands LIVE
नीदरलैंड्स ने टीम इंडिया द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए.
India vs Netherlands LIVE
11वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए नीदरलैंड्स के पॉल वान मीकेरेन ने अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर की आखिरी 3 गेंद पर लगाए लगातार 3 चौके.
India vs Netherlands LIVE
टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ग्रुप-2 में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है.
India vs Netherlands LIVE
हैट्रिक से चूके अर्शदीप सिंह, पॉल वान मीकेरेन ने गेंद को आसानी से खेला.
India vs Netherlands LIVE
अर्शदीप सिंह के पास हैट्रिक लेने का शानदार मौका, अपने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चटकाए थे दो विकेट.
India vs Netherlands LIVE
फ्रेड क्लासेन का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं पॉल वान मीकेरेन.
India vs Netherlands LIVE
नीदरलैंड्स का 9वां विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए फ्रेड क्लासेन. अर्शदीप सिंह को एक ही ओवर में मिले दो विकेट.
India vs Netherlands LIVE
लोगन वान बीक का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं फ्रेड क्लासेन.
India vs Netherlands LIVE
नीदरलैंड्स का 8वां विकेट गिरा, 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का पहला शिकार बने लोगन वान बीक.
India vs Netherlands LIVE
18वें ओवर की चौथी गेंद पर 100 पर पहुंचा नीदरलैंड्स का स्कोर. लोगन वान बीक और शारिज अहमद क्रीज पर मौजूद.
India vs Netherlands LIVE
स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शारिज अहमद.