IND Vs SA Highlights, World Cup 2023: विराट कोहली का शतक, रविंद्र जडेजा का पंजा, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से रौंदा
India Vs South Africa Highlights, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में अपने आठवें मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से रौंद दिया है. ईडन गार्डन कोलकाता के मैदान पर बर्थडे बॉय विराट कोहली ने अपना 49वां शतक जड़ा. वहीं, रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. जानिए मैच से जुड़े सभी अपडेट्स.
09:18 PM IST
- टीम इंडिया ने विश्वकप 2023 में अपना आठवां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत लिया है.
- ईडन गार्डन्स कोलकाता में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से रौंद दिया है.
- विराट कोहली ने अपने बर्थडे पर 49वां शतक जड़ा. रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए.
live Updates
India Vs South Africa Highlights, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में प्रचंड फॉर्म में चल रही टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम रविवार को एशियन क्रिकेट के मक्का ईडन गार्डन्स कोलकाता में आमने-सामने है. भारत ने पहली पारी में पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए. 327 रनों के टारगेट को पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 83 रन पर सिमट गई. भारत ने 243 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को जीत लिया है. कुलदीप यादव ने अपना दूसरा विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट कर दिया. रविंद्र जडेजा ने विश्वकप 2023 का अपना पहला पंजा लिया. मोहम्मद शमी ने दो, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने एक- एक विकेट लिए. इससे पहले बर्थडे बॉय विराट कोहली ने वनडे करियर का 49वां शतक जड़कर देशवासियों को तोहफा दे दिया. साथ ही मास्टर बास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. चार चौके और दो छक्के जड़ने के बाद रोहित शर्मा आउट हुए. वहीं, शुभमन गिल के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा झटका लगा. इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने पारी को संभाला और 134 रनों की साझेदारी हुई. श्रेयस अय्यर ने विश्वकप का अपना तीसरा अर्धशतक बनाया. लुंगी एनगिड़ी ने अय्यर को आउट किया. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जानिए भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स.
India Vs South Africa Live Updates, Team India Squad:वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
India Vs South Africa Live Updates, South Africa Squad: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्को जानसन, रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.
India Vs South Africa World Cup LIVE Updates, Points Table Standings: विश्वकप 2023 ग्रुप स्टेज में नंबर वन रहेगी टीम इंडिया, प्वाइंट्स टेबल का हाल
POS | TEAM | POINTS | PLAYED | WON | LOST | N/R | TIED | NRR |
1 | India (Q) | 16 | 8 | 8 | 0 | 0 | 0 | 2.456 |
2 | South Africa (Q) | 12 | 8 | 6 | 2 | 0 | 0 | 1.376 |
3 | Australia | 10 | 7 | 5 | 2 | 0 | 0 | 0.924 |
4 | New Zealand | 8 | 8 | 4 | 4 | 0 | 0 | 0.398 |
5 | Pakistan | 8 | 8 | 4 | 4 | 0 | 0 | 0.036 |
6 | Afghanistan | 8 | 7 | 4 | 3 | 0 | 0 | -0.33 |
7 | Sri Lanka | 4 | 7 | 2 | 5 | 0 | 0 | -1.162 |
8 | Netherlands | 4 | 7 | 2 | 5 | 0 | 0 | -1.398 |
9 | Bangladesh | 2 | 7 | 1 | 6 | 0 | 0 | -1.446 |
10 | England | 2 | 7 | 1 | 6 | 0 | 0 | -1.504 |
India Vs South Africa World Cup LIVE Updates: जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
243 रनों की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'आप यदि हमारे पिछले तीन मैच देखें तो आप समझेंगे की हमने परिस्थिति को बेहतर समझा है. हम इंग्लैंड के खिलाफ प्रेशर थे लेकिन, एक अच्छा स्कोर बनाया और सीमर्स ने काम किया. हमने पहले ओवर में विकेट खोया लेकिन, इसके बाद रन बनाए. हम चाहते थे कि आज कोहली को भी इस परिस्थिति में खेलें. हमने श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया और उसे खरे उतरे. अय्यर ने पिछले दो मैच में दिखाया कि उनमें कितनी काबिलियत है. मोहम्मद शमी ने माइंडसेट दिखाया. मैंने और शुभमन गिल ने आज काफी वक्त खेला. हम पहले से प्लान नहीं करते, परिस्थिति को भांपते हैं और प्लान करते हैं. जडेजा ने बेहतरीन खेल दिखाया, आज उन्होंने बताया कि वह टीम के लिए क्या है. वह अपना रोल जानते हैं और हमारी उनसे क्या उम्मीदें हैं वह जानते हैं.'
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए कहा, 'हमारी क्रिकेट टीम को एक बार फिर जीत मिली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए टीम को बधाई.' टीम ने विराट कोहली को सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट दिया, जिन्होंने आज एक शानदार इनिंग्स खेली है.'
Our cricket team is triumphant yet again! Congratulations to the team for a splendid performance against South Africa. Great teamwork.
They have also given a great birthday gift to Virat Kohli, who played a lovely innings today. @imVkohli
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2023
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच, सचिन तेंदुलकर की तारीफ पर कही ये बात
बर्थडे बॉय विराट कोहली अपने 49वें शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, 'ये एक बहुत बड़ा गेम था. शायद इस टूर्नामेंट की सबसे कठिन टीम. यहीं हमारे लिए एक मोटिवेशन था. ये जीत मेरे जन्मदिन में आई है तो ये मेरे लिए और भी स्पेशल हो जाती है. जब हमने 315 रन का स्कोर बनाया तो मैं समझ गया था कि ये उम्मीद से ज्यादा है.' वहीं, सचिन तेंदुलकर के शतकों की रिकॉर्ड की बराबरी पर विराट कोहली ने कहा, 'मेरे लिए इतना ही काफी है कि मैंने अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी की है. मेरे लिए ये बेहद स्पेशल है. बैटिंग की बात आती है तो वह परफेक्शन की मिसाल हैं. मेरे लिए बेहद इमोशनल पल था. मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं, मैं उन दिनों को याद करता हूं जब मैं उन्हें टीवी में देखता था. उनकी तरफ से तारीफ आना मेरे लिए बेहद इमोशनल है.'
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: रविंद्र जडेजा का पंजा, कुलदीप यादव ने ताबूत में ठोकी आखिरी कील
रविंद्र जडेजा ने 27वें ओवर की दूसरी गेंद में कगिसो रबाडा को आउट कर अपना दूसरा पंजा पूरा किया. रविंद्र जडेजा की गेंद को कगिसो रबाडा ने ड्राइव किया लेकिन, जडेजा ने आसान सा कैच पकड़कर पांचवां विकेट लिया. इसके बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद कुलदीप यादव ने लुंगी एनगिड़ी को मिडिल और लेग के बीच फेंकी और गेंद सीधा विकेट से जा टकराई. साउथ अफ्रीका की पूरी पारी 83 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव का ये दूसरा विकेट था. एनगिड़ी ने 0 रन बनाए. तबरेज शम्सी 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: कुलदीप यादव को मिला पहला विकेट, मार्को यानसन आउट
कुलदीप यादव को आठवां विकेट मिला है. कुलदीप यादव की टर्न ऑन डिलीवरी को मार्को यानसन ने कवर्स की तरफ खेला. गेंद हवा में जाकर सीधे रविंद्र जडेजा के हाथों में समा गई. मार्को यानसन ने 30 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन बनाए.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: रविंद्र जडेजा ने तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर, लिए लगातार दो विकेट
रविंद्र जडेजा की फिरकी का दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं है. रविंद्र जडेजा ने पहले डेविड मिलर को बोल्ड किया. मिलर ने 11 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाए. इसके बाद केशव महाराज बल्लेबाजी करने उतरे. 19वें ओवर में केशव महाराज को आउट कर सातवां झटका दिया. 19वें ओवर की चौथी गेंद जडेजा ने लेंथ डिलीवरी फेंकी. गेंद मिडिल और लेग के बीच गिर और टर्न लेकर बल्ले को चकमा देते हुए स्टंप्स से टकरा गई. केशव महाराज ने एक चौके की मदद से 11 गेंदों में सात रन बनाए. कगिसो राबाडा बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 69-7 है. मार्को यानसन 8 रन और रबाडा दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: मोहम्मद शमी ने लिया पांचवां विकेट, वेन डर ड्यूसेन आउट, स्कोर 52-5
साउथ अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया है. मोहम्मद शमी ने वेन डर ड्यूसेन को आउट कर दिया है. शमी की लेंथ गेंद को ड्यूसेन ब्लॉक करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे पैड्स पर जा टकराई. मोहम्मद शमी ने अपील की लेकिन, अंपायर ने नॉट आउट दिया. हालांकि, शमी और विकेटकीपर के.एल.राहुल ने डीआरएस लेने के लिए कहा. डीआरएस में बॉल ट्रैकिंग में तीनों लाल निशान आए. वेन डर ड्यूसेन ने 32 गेंदों में 1 चौके की मदद से 13 रन बनाए. मार्को यनसन बल्लेबाजी करने आए हैं. 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 52-5 है. मार्को यनसन 2 रन और डेविड मिलर 10 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: साउथ अफ्रीका को लगातार दो झटके, डीआरएस से आउट हुए दो बल्लेबाज, स्कोर 40-4
साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर लगातार दो झटकों से बिखर गया है. रविंद्र जडेजा ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया. लेग स्टंप की तरफ ड्रिफ्ट करती गेंद पर ड्यूसन स्वीप शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद मिस होकर पैड्स से टकरा गई. अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन, जडेजा ने कप्तान को रिव्यू लेने के लिए कहा. बॉल ट्रैकर में तीनों लाल निशान आए. क्लासेन ने 11 गेंदों में एक रन बनाए. 13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 40-4 है. डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए हैं.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका, एडन माक्ररम आउट, स्कोर 36-3
दक्षिण अफ्रीका का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया है. मोहम्मद शमी ने उपकप्तान एडन माक्ररम को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया. मोहम्मद शमी ने लेंथ को छोटा रखा, माक्ररम थर्म मैन की तरफ खेलना चाहते थे. गेंद बल्ले के बाहरी किनारे को लगते हुए सीधे विकेट कीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में समा गई. माक्ररम ने छह गेंदों में दो चौकों की मदद से नौ रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने हेनरिक क्लासेन आए हैं. 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 36-3 है. हेनरिक क्लासेन 0 और रासी वेन डर ड्यूसेन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: कप्तान तेम्बा बावुमा आउट, रविंद्र जडेजा ने लिया विकेट, स्कोर 27-2
रविंद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. रविंद्र जडेजा को केशव महाराज की तरह ही शानदार टर्न मिली है. रविंद्र जडेजा की गेंद को बवुमा बैकफुट में जाकर ब्लॉक करना चाहते थे लेकिन, गेंद ने टर्न लिया और बवुमा के बल्ले के बाहरी किनारे को चकमा देते हुए स्टंप्स से टकराई. कप्तान तेम्बा बावुमा ने 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उपकप्तान एडन मार्करम उतरे हैं. नौ ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 27-2 है.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: पेस बैटरी के सामने बेबस साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज, रन गति पर लगाई लगाम, स्कोर 21/1
327 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बेहद धीमी शुरुआत की है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लगातार साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की परीक्षा ले रहे हैं. आठ ओवर में साउथ अफ्रीक ने एक विकेट खोकर 21 रन बनाए हैं. पांच ओवर में केवल 14 रन आए हैं. तेम्बा बावुमा 11 रन और रासी वेन डर ड्यूसेन चार रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. साउथ अफ्रीका का रन रेट 2.62 है. जीत के लिए 306 रन चाहिए.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: साउथ अफ्रीका को पहला झटका, मोहम्मद सिराज ने दिलाई पहली सफलता, स्कोर 7/1
मोहम्मद सिराज ने इस विश्वकप में सबसे अच्छी फॉर्म में चल रहे क्विंटन डि कॉक को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. मोहम्मद सिराज ने लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज को बाहर की तरफ एंगल वाली लेंथ डिलवरी फेंकी. क्विंटन डि कॉक कवर्स की तरफ ड्राइव करना चाहते थे लेकिन उनका पांव नहीं हिला. गेंद बल्ले का इंसाइड एज लेकर सीधे स्टंप्स से टकराई. क्विंटन डि कॉक ने एक चौके की मदद से 10 गेंदों में पांच रन बनाए. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने रासी वेन डर ड्यूसन आए हैं. तीन ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7/1 है.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: मैदान पर आए सलामी बल्लेबाज, जसप्रीत बुमराह ने जमकर चकाया, स्कोर 1-0
327 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और कप्तान तेम्बा बावुमा क्रीज पर उतर गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है. जसप्रीत बुमराह ने गेंद से क्विंटन डि कॉक को काफी चकमा दिया. पहले ओवर में केवल दो रन आए.
India Vs South Africa World Cup LIVE Score: शतक जड़ने के बाद जानिए क्या बोले विराट कोहली
शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने कहा, 'बैटिंग के लिए विकेट ट्रिकी था. हमें रोहित और शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत मिली. मेरे काम इसे आगे बढ़ाना था. 10वें ओवर के बाद गेंद ने ग्रिप करना शुरू कर दिया था और पिच धीमी हो रही थी. मेरा रोल दूसरे बल्लेबाजों के साथ आखिरी तक बल्लेबाजी करना था. मुझे टीम मैनेजमेंट की तरफ से भी यही संदेश दिया गया था. श्रेयस ने अच्छा खेला और हमें आखिरी ओवरों में अच्छे रन आए. श्रेयस और हमारे बीच काफी बातचीत हो चुकी है. हमें पता है कि हार्दिक पांड्या टीम में नहीं है तो ये विकेट काफी महंगा साबित हो सकता है. हमें आगे तक बल्लेबाजी करनी थी और आखिरी ओवर तक गेम को ले जाना था. अपने बर्थडे पर इतनी भीड़ के सामने और एतिहासिक वेन्यू में शतक बनाना बेहद शानदार है.'