Ind vs NZ 1st ODI Highlights: टॉम लेथम के तूफान में नहीं टिक पाए भारत के धुरंधर गेंदबाज, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया
India vs New Zealand 1st ODI Match Report: ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
Ind vs NZ 1st ODI Highlights: टॉम लेथम के तूफान में नहीं टिक पाए भारत के धुरंधर गेंदबाज, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया (ICC)
live Updates
India vs New Zealand 1st ODI Highlights: ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. न्यूजीलैंड की इस जीत में कप्तान केन विलियमसन और टॉम लेथम ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 94 रनों का योगदान दिया तो वहीं टॉम लेथम ने 104 गेंदों पर 145 रनों की तूफानी पारी खेली. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का अच्छा-खासा स्कोर खड़ा किया था. भारत से मिले 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में ही 3 विकेट पर 309 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया.
IND vs NZ LIVE
कैसा रहेगा ऑकलैंड का मौसम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला सीरीज का पहला वनडे मैच ऑकलैंड के लोकल टाइम के अनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. उस समय ऑकलैंड का तापमान 19 डिग्री रहेगा और मौसम अच्छा रहेगा. AccuWeather के मुताबिक कल मैच शुरू होने के समय ऑकलैंड में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हालांकि, 62 प्रतिशत आसमान बादलों से घिरा रहेगा.
IND vs NZ LIVE
सुबह 7 बजे शुरू होगा मैच
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 6.30 बजे होगा.
IND vs NZ LIVE
साल 2020 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती थी वनडे सीरीज
इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2020 में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी. यहां न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर बुरी तरह से हरा दिया था.
IND vs NZ LIVE
वनडे में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 110 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 49 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 1 मैच टाई हुआ है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.
IND vs NZ LIVE
वर्ल्ड कप की तैयारियों से जोड़कर देखी जा रही है सीरीज
दोनों टीमों के लिए ये वनडे सीरीज काफी मायने रखती है क्योंकि इस सीरीज को अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है.
IND vs NZ LIVE
3 मैचों की सीरीज का पहला मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा.