India Vs Australia Scorecard, World Cup 2023 Highlights: विराट जीत से टीम इंडिया के विश्वकप अभियान की शुरुआत, शतक से चूके के.एल.राहुल, ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
India Vs Australia, Cricket World Cup 2023, IND VS AUS Highlights: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया.जानिए इस मैच के हर पल की अपडेट्स.
10:26 PM IST
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए इस मैच की हर पल की अपडेट्स.
live Updates
India Vs Australia Highlights, World Cup 2023 Updates: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ने चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. दो रन पर तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली के 85 रन और के.एल.राहुल के 97 रन की मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 41.1 ओवरों में छह विकेट से हरा दिया. 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा. कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए. के.एल.राहुल और विराट कोहली ने 165 रनों की साझेदारी से टीम को संकट से उबारा और जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 199 रनों पर सिमट गई. भारत के सभी गेंदबाजों को विकेट मिले. खासकर स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाए रखा. रविंद्र जडेजा को तीन, कुलदीप यादव को दो, जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले. वहीं, आर.अश्विन ने एक, हार्दिक पांड्या ने एक और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. वहीं, डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेली. आखिरी में मिचेल स्टार्क ने 35 गेंदों में 28 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जानिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के पल-पल के अपडेट्स.
India Vs Australia, World Cup 2023 Updates, Team India Playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
India Vs Australia, World Cup 2023 Updates, Australia Playing 11: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: अंक तालिका में खुला भारत का खाता, नेट रन रेट में हुआ जबरदस्त फायदा
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकटों की जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोला. ऑस्ट्रेलिया को 42 ओवर में हराने का फायदा नेट रन रेट में भी मिला. दो अंक और +0.883 नेट रन रेट के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर है.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: के.एल.राहुल प्लेयर ऑफ द मैच
के.एल.राहुल प्लेयर ऑफ द मैच बने. के.एल.राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. साथ ही एक कैच भी पकड़ा. के.एल.राहुल ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, 'मैं ब्रेक में शावर ले रहा था. विराट कोहली ने मुझसे कहा कि कुछ देर टेस्ट क्रिकेट की तरह खेले. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. इसके बाद स्पिनर्स को भी मदद मिल रही थी. ये बल्लेबाजी करने के लिए आसान जीत नहीं थी.'
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: के.एल.राहुल ने मारा विनिंग शॉट, जीत से शुरू हुआ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप अभियान
के.एल.राहुल मैक्सवेल के ओवर में एक छक्का और एक चौका मारकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था. इसके बाद अगले ही ओवर में कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की तरफ छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. के.एल.राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए. 41.2 ओवर में टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 201 रन बनाए. 1992 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के पहले मैच में हारा.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: जीत की दहलीज पर टीम इंडिया, 40 ओवर के बाद स्कोर 182/4
टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच गई है. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 182/4 है. तीसरा पावरप्ले शुरू हो गया है. हार्दिक पांड्या ने जॉश हेजलवुड की गेंद में लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ा.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: शतक से चूके विराट कोहली, जॉश हेजलवुड का बने शिकार, टीम इंडिया का स्कोर 168/4
के.एल.राहुल और विराट कोहली की 165 रनों की साझेदारी टूट गई. विराट कोहली को 85 रन के स्कोर पर जॉश हेजलवुड ने आउट किया. 38वें की चौथी गेंद हेजलवुड ने शॉर्ट डिलीवरी डाली.कोहली ने मिड विकेट की तरफ खेला, जहां मार्नस लबुशेन ने कैच पकड़ लिया. हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 168/5 है.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: भारत के मुट्ठी में मैच, क्रीज पर डटे विराट कोहली-के.एल.राहुल, स्कोर 159/3
के.एल.राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से मैच टीम इंडिया की मुट्ठी में आ गया है. विराट कोहली और के.एल.राहुल के बीच साझेदारी 150 रनों के पार हो गई है. 36 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 159/3 है. टीम इंडिया को जीत के लिए 84 गेंदों में 41 रन चाहिए. विराट कोहली 81 नाबाद और के.एल.राहुल 71 रन पर नाबाद हैं.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: विराट-के.एल.राहुल के आगे एडम जैंपा बेअसर, स्कोर 139/3
विराट कोहली और के.एल.राहुल के आगे ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैंपा बेअसर साबित हो रहे हैं. जैंपा के छह ओवर में 40 रन आए. वहीं, 33वें ओवर में के.एल.राहुल ने पहली ही गेंद में चौका जड़ा. 33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 139/3 है. टीम इंडिया को जीत के लिए 61 रन चाहिए. दोनों के बीच पार्टनरशिप 137 रनों की हो गई है.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पिछले पांच ओवर में आए 23 रन, ड्रिंक्स ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 120/3
विराट कोहली और के.एल.राहुल अर्धशतक बनाने के बाद भी बेहद सूझबूझ से खेल रहे हैं.दोनों ही बल्लेबाज जोखिम भरे शॉट्स नहीं खेल रहे हैं. पिछले पांच ओवर में 23 रन आए. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 120/3 है. के.एल.राहुल और विराट कोहली की पार्टनरशिप 119 रनों की हो गई है.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पिछले पांच ओवर में आए 23 रन, ड्रिंक्स ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 120/3
विराट कोहली और के.एल.राहुल अर्धशतक बनाने के बाद भी बेहद सूझबूझ से खेल रहे हैं.दोनों ही बल्लेबाज जोखिम भरे शॉट्स नहीं खेल रहे हैं. पिछले पांच ओवर में 23 रन आए. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 120/3 है. के.एल.राहुल और विराट कोहली की पार्टनरशिप 119 रनों की हो गई है.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: विराट कोहली-के.एल राहुल का अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 116/3
संकट में फंसी टीम इंडिया को के.एल.राहुल और विराट कोहली ने बाहर निकाला है. विराट कोहली और के.एल.राहुल ने नाजुक मौके में अर्धशतक जड़ा. विराट कोहली ने पैट कमिंस की गेंद में बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को धकेला और दो रन लेकर अपना 66वां अर्धशतक पूरा किया. साथ ही दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई. 28वें ओवर में के.एल.राहुल ने कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान पैट कमिंस के ओवर से 11 रन आए. भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद 116/3 है. भारत को जीत के लिए 84 रनों की जरूरत है.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: क्रीज पर सेट हुए के.एल.राहुल- विराट कोहली,टीम इंडिया का स्कोर 87/3
के.एल.राहुल और विराट कोहली क्रीज पर सेट हो गए हैं. दोनों ही बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड को दोनों छोर पर गेंदबाजी के लिए लगाया है. 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 87/3 है. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 113 रनों की जरूरत है.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: के.एल.राहुल ने मारे तीन चौके, पिछले पांच ओवर में आए 31 रन, स्कोर 69/3
के.एल.राहुल और विराट कोहली क्रीज पर सेट हो गए हैं. के.एल.राहुल ने एडम जैंपा के ओवर में तीन चौके जड़े. जैंपा के ओवर की तीसरी गेंद में लेट कट मारकर चौका बटोरा. पांचवें गेंद में गूगली पर राहुल ने शॉर्ट थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चौका जड़ा. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद जैंपा ने लो फुल टॉस फेंकी के.एल.राहुल ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ चौका जड़ा. पिछले पांच ओवर में कुल 33 रन आए. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 69/3 है.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 50 पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर, विराट-के.एल.राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. के.एल.राहुल और विराट कोहली दोनों क्रीज में डटे हुए हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 148 रनों की जरूरत है. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 52/3 है.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर
13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट खोकर 38 रन है. भारत का रन रेट 2.92 है. वहीं, 4.38 के रन रेट से रन बनाने हैं. क्रीज पर विराट कोहली और के.एल.राहुल डटे हुए हैं.
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 27/3
भारतीय पारी का पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. पहले पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाजों को शून्य में आउट किया. वहीं, विराट कोहली का कैच मिचेल मार्श ने टपका दिया. पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 27/3 है. क्रीज पर विराट कोहली और के.एल.राहुल टिके हुए हैं.