FIFA World Cup 2022 Opening ceremony: BTS के मेंबर जंगकुक ने दिया अपना धमाकेदार परफॉर्मेंस, यहां देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज रात साढ़े 9 बजे मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होगा. यह अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा. स्टेडियम में कुल 60 हजार दर्शोकों की क्षमता है. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी.
live Updates
FIFA World Cup 2022 Opening ceremony Updates: आज से फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है. पहले मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी की शुरू हो चुकी है. इसमें सबसे पहला परफॉर्मेंस साउथ कोरिया का बैंड BTS के मेंबर जंगकुक दिया. इसके अलावा अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी भी अपना परफॉर्मेंस देंगे. सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी अपना परफॉर्मेंस देंगी.
अगर आप ओपनिंग सेरेमनी का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स 18 HD पर जाना होगा. साथ ही जियो टीवी (Jio TV) पर भी आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
पहला मुकाबले कतर और इक्वाडोर के बीच होगा
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज रात साढ़े 9 बजे मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होगा. यह अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा. स्टेडियम में कुल 60 हजार दर्शोकों की क्षमता है. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. बता दें कि पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप 1930 में खेला गया, जो कि उरुग्वे में हुआ था. मेजबान उरुग्वे ने ही खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, सबसे ज्यादा बार फुटबॉल वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ब्राजील के नाम है, जिसने रिकॉर्ड 5 बार खिताब अपने नाम किया है.
फ्री में देखें वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो jio, VI, एयरटेल और BSNL के कस्टमर्स अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के जरिए फ्री में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं. जियो सिनेमा भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कुल 5 भाषाओं में आप इस मैच का मजा ले सकते हैं.
🏆#Qatar2022 | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/M12SGs8tXp
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
फीफा ने जारी किया इस हफ्ते होने वाले फुटबाल मैच का शेड्यूल.
Here's your first course of #FIFAWorldCup action! 🤩#Qatar2022 pic.twitter.com/6z3ccXkDen
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
La'eeb 🫶#Qatar2022 | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/BmqeDmZAET
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
What a performance, Jung Kook! ✨#Dreamers2022 | @bts_bighit
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
अल बत स्टेडियम में तापमान 30 डिग्री के पार. लोगों का हाल बेहाल, जिसमें खुद कतर के फैंस भी शामिल हैं. इस दौरान ट्रूप्स का परफॉर्मेंस जारी है.
वर्ल्ड कप कवरेज को लेकर ट्विटर (Twitter) के मुखिया और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कहा कि सबसे बेहतर कवरेज के लिए ट्विटर को फॉलो करें.
World Cup starts soon! Follow on Twitter for best coverage by far.
— Elon Musk (@elonmusk) November 20, 2022
वर्ल्ड कप 2022 में FIFA को पहली बार 7.5 अरब डॉलर की आय मिली है. यह रूस में 2018 में हुए वर्ल्ड कप के मुकाबले 1 अरब डॉलर ज्यादा है. रिकॉर्ड रेवेन्यू का सोर्स कमर्शियल डील है.
ओपनिंग सेरेमनी के लिए अल बत स्टेडियम में जुटा फैंस का हूजूम.
The atmosphere is building! 😁#Qatar2022 | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/jpH28QL2Ze
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्रुप ए में मेजबान कतर और इक्वाडो के बीच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 9 बजे खेला जाएगा.
The #FIFAWorldCup is here 🤩 Let's do this!
🇶🇦 🆚 🇪🇨#Qatar2022 | @adidasfootball
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
थोड़ी देर में साउथ कोरिया का बैंड BTS के मेंबर जंगकुक अपना परफॉर्मेंस देंगे.
방탄소년단 ‘정국’이 2022 FIFA 카타르 월드컵 공식 사운드트랙과 월드컵 개막식 공연에 참여합니다. 많은 기대 부탁드립니다!
Proud to announce that Jung Kook is part of the FIFA World Cup Qatar 2022 Soundtrack & will perform at the World Cup opening ceremony. Stay tuned!#FIFAWorldCup pic.twitter.com/MwJ2kdNRBp— BTS_official (@bts_bighit) November 12, 2022