IPL 2023 PBKS Vs KKR: शिखर धवन ने जीता टॉस, पंजाब किंग्स की पहले बल्लेबाजी, जानिए Playing 11
IPL 2023 PBKS Vs KKR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन कोलकाता में मुकाबला है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
IPL 2023 PBKS Vs KKR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 53वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होगी. पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने केकेआर को सात रन (डकवर्थ लुईस मेथड) से हरा दिया था. अंक तालिका में पंजाब किंग्स 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर हैं. वहीं, आठ अंकों के साथ केकेआर आठवें नंबर पर है.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 (Punjab Kings Playing 11)
पंजाब किंग्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. मैथ्यू शॉर्ट की जगह भानुका राजपक्षे ने टीम में वापसी की है. पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पंजाब किंग्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं:
नाथन एलिस, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, मोहित राठी, मैथ्यू शॉर्ट
IPL 2023 PBKS Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
नितीश राणा (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकु सिंह , आंद्रे रसल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता के इंपैक्ट प्लेयर हैं: अनुकूल रॉय, नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलवंत खेजरोलिया
IPL 2023 PBKS Vs KKR: ईडेन गार्डन में हारे चार में तीन मुकाबले
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं. इनमें से केवल चार मुकाबलों में जीत मिली है. छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स भी केकेआर की मदद नहीं कर पा रहा है. इस सीजन ईडन गार्डन में खेले गए चार मुकाबलों में से तीन में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा है. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की वापसी हुई है. पिछले मैच की तरह इस मैच भी वह और रहमनुल्लाह गुरबाज पारी की शुरुआत कर सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: केकेआर के लिए मध्यक्रम समस्या
केकेआर के लिए मध्यक्रम एक समस्या है. नंबर तीन के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 10 मुकाबलों में 149.26 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं. हालांकि, पिछले कुछ मैच में वह लय में नजर नहीं आ रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने केवल सात रन बनाए थे. कप्तान नितीश राणा और रिंकु सिंह अहम मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल रहा है. आंद्रे रसल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती 10 मुकाबलों में 14 विकेट ले चुके हैं. पिछले मुकाबले में आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में नौ रन बचाए थे.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: पंजाब के लिए निरंतरता बड़ी चिंता
पंजाब किंग्स ने अपने सीजन की शुरुआत दो जीत के साथ की थी. इसके बाद टीम के परफॉर्मेंस में लगातार निरंतरता की कमी रही. पंजाब किंग्स ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं. इनमें से पांच मैचों में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स आईपीएल की इकलौती टीम है जिसने लगातार चार बार 200 से अधिक रन बनाए हैं. इसके बावजूद वह इन रनों को डिफेंड नहीं कर सकी है. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ भी पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 214 रन बनाए थे. लेकिन ये मैच भी छह विकेट से हार गई थी.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: बल्लेबाजी मजबूत पक्ष, गेंदबाजी कमजोर कड़ी
शिखर धवन ने सात मुकाबलों में 292 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 148.97 है. इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह कई मौकों में अच्छी पारी खेल चुके हैं. लियाम लिविंगस्टोन की वापसी से मध्यक्रम को काफी मजबूती मिली है. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लिविंग्स्टोन ने 42 गेंदों में 82 रन की पारी खेली थी. जीतेश शर्मा ने भी 27 गेंदों में 49 रन बनाए थे. इसके अलावा सैम करन अहम मौकों पर अच्छी पारी खेल चुके हैं. टीम के लिए गेंदबाजी चिंता का सबब बनी है. अर्शदीप सिंह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका है. यहीं कारण है टीम 200 से अधिक के स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर पा रही है. अर्शदीप सिंह ने 10 मुकाबलों में 16 विकेट लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 PBKS Vs KKR Head to Head: केकेआर का पलड़ा भारी
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आज तक 31 मैचों में आमने-सामने आई है. इसमें 20 मुकाबले केकेआर ने जीते हैं. वहीं, 11 मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली है. ईडन गार्डन्स में पहली पारी में औसत स्कोर 211 रन रहा है. ऐसे में पंजाब किंग्स के पास एक बार 200 से अधिक स्कोर खड़ा करने का मौका है. वहीं, केकेआर यदि आज का मैच हार जाती है तो वह प्ले ऑफ से लगभग बाहर हो जाएगी.
07:33 PM IST