IPL 16: यश दयाल ने लगातार की ये बड़ी गलती , रिंकु सिंह ने जड़ दिए पांच छक्के, जानिए आखिरी ओवर का रोमांच
Indian Premier League 16 KKR Vs GT last over: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का दूसरा सुपर संडे धमाकेदार रहा. केकेआर और गुजरात टाइटंस का मैच आखिरी बॉल तक रोमांचक रहा. फैंस एक ही मैच में हैट्रिक और एक ओवर में पांच छक्कों के गवाह बने. जानिए आखिरी ओवर का रोमांच.
IPL 16 Gujrat Titans Vs Kolkata Knight Riders Last Over: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का दूसरा सुपर संडे हर मामले में धमाकेदार रहा. गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में फैंस एक ही मैच में हैट्रिक और एक ओवर में पांच छक्कों के गवाह बने. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने इस सीजन की पहली और आईपीएल की अपनी दूसरी हैट्रिक ली. इसके बाद आखिरी ओवर में यश दयाल के गेंदों में रिंकु सिंह ने पांच छक्के जड़कर हार के जबड़े से जीत छीन ली.
IPL GT Vs KKR 2023 last over: आखिरी ओवर में चाहिए 29 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बना दिए थे. क्रीज पर उमेश यादव और रिंकु सिंह थे.आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए छह गेंदों पर 29 रन चाहिए थे. गेंद यश दयाल के हाथ में थी. वहीं, स्ट्राइक पर उमेश यादव थे. पहली गेंद में उमेश यादव ने एक रन लिया और रिंकु सिंह को स्ट्राइक दी. इसके बाद अगली पांच गेंद यश दयाल कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. यश दयाल ने दूसरी गेंद ऑफ साइड से बाहर फुल टॉस डाली. रिंकु सिंह ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ पहला छक्का जड़ा.
IPL GT Vs KKR 2023: यश दयाल ने फिर फेंकी फुल टॉस गेंद
यश दयाल ने ओवर की तीसरी गेंद पैड्स पर एक बार फिर फुल टॉस डाली. इस बार रिंकु सिंह बैकवर्ड स्क्वायर की तरफ छक्का जड़ दिया. यश दयाल ने वही गलती करते हुए चौथी गेंद भी फुल टॉस डाली. इस बार रिंकु सिंह ने लॉन्ग ऑफ की तरफ अपना तीसरा छक्का जड़ा. केकेआर को जीत के लिए अब दो गेंदों में 10 रन चाहिए थे. यश दयाल ने इस बार धीमी गति की शॉर्ट ऑफ द लेंथ गेंद डाली. रिंकु सिंह ने इसे भी नहीं बख्शा और लॉन्ग ऑन की तरफ लगातार चौथा छक्का जड़ दिया.
𝗥𝗜𝗡𝗞𝗨 𝗦𝗜𝗡𝗚𝗛! 🔥 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
𝗬𝗼𝘂 𝗔𝗯𝘀𝗼𝗹𝘂𝘁𝗲 𝗙𝗿𝗲𝗮𝗸! ⚡️ ⚡️
Take A Bow! 🙌 🙌
28 needed off 5 balls & he has taken @KKRiders home & how! 💪 💪
Those reactions say it ALL! ☺️ 🤗
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @rinkusingh235 pic.twitter.com/Kdq660FdER
IPL 2023 KKR Vs GT last ball: जीत के लिए एक गेंद में चाहिए चार रन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
केकेआर को अब जीत के लिए एक गेंद में चार रन चाहिए थे. यश दयाल ने एक बार फिर धीमी गति की शॉर्ट बॉल डाली और रिंकु सिंह ने पांचवां छक्का जड़कर केकेआर को तीन विकेट से जीत दिलाई. इससे पहले 16वें ओवर में कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ली. 16वें ओवर की पहली गेंद में आंद्रे रसल को गुगली डाली. आंद्रे रसल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेट कीपर श्रीकर भरत ने कैच पकड़ लिया. रसेल ने डीआरएस का इस्तेमाल किया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया.
𝐇𝐀𝐓-𝐓𝐑𝐈𝐂𝐊 𝐟𝐨𝐫 𝐑𝐚𝐬𝐡𝐢𝐝 𝐊𝐡𝐚𝐧! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
Andre Russell ✅
Sunil Narine ✅
Shardul Thakur ✅
We have our first hat-trick of the #TATAIPL 2023 & it's that man - @rashidkhan_19! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/fJTg0yuVwu
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रसल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सुनील नरेन राशिद खान की गुगली समझ नहीं सके और मिड विकेट पर खड़े जयंत यादव को कैच दे बैठे. नरेन के आउट होने के बाद पिछले मैच के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने उतरे. राशिद खान ने ऑफ साइड के बाहर गुगली डाली और गेंद घूमकर सीधे शार्दुल के पैड पर लगी. अंपायर ने LBW आउट दिया.
09:43 PM IST