कहां और कैसे करें IPL 17 फाइनल मुकाबले के टिकट की बुकिंग, जानिए कीमत समेत हर डीटेल
IPL 2024 Qualifier 2, Final Ticket Bookings:इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 का दूसरा क्वालिफायर मैच शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. ये मैच जीतने वाली टीम फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खिताब के लिए मैच खेलेगी. जानिए कैसे बुक करें फाइनल और दूसरे क्वालिफायर मैच के टिकट्स.
IPL 2024 Qualifier 2, Final Ticket Bookings: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 17 फाइनल मुकाबले से केवल एक मैच दूर है. पहला क्वालिफायर जीतने के बाद जहां कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, शुक्रवार को दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा. दूसरा क्वालिफायर एम.चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. इसी वेन्यू में ही रविवार 26 मई को फाइनल मैच भी खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. जानिए कैसे बुक कर सकते हैं फाइनल मैच के टिकट की बुकिंग.
IPL 2024 Qualifier 2, Final Ticket Bookings: इन स्टेप्स से आप कर सकते हैं टिकटों की बुकिंग
आईपीएल सीजन 17 फाइनल के टिकटों की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है. हालांकि, इस दौरान आप क्वालिफायर 2 मैच के टिकट्स की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आप Paytm Insider ऐप के जरिए नीचे दिए स्टेप्स से टिकट बुक कर सकते हैं.
- सबसे पहले Paytm Insider की वेबसाइट या ऐप विजिट करें.
- क्वालिफायर राउंड के टिकट के लिए Tata IPL 2024-Qualifier 2 और फाइनल आईपीएल 17 फाइनल चेन्नई को सिलेक्ट करें.
- Buy Now पर क्लिक करने के बाद टिकट बुकिंग की प्रोसेस शुरू हो जाएगी.
- अपना पसंदीदा स्टैंड और टिकटों की संख्या चुने और कार्ट में एड करें.
- कार्ट में एड करने के बाद अपनी कॉन्टैक्ट डीटेल्स भरें और पेमेंट करें.
IPL 2024 Qualifier 2, Final Tickets Price: कितनी है क्वालिफायर 2 और फाइनल मैच के टिकटों की बुकिंग
आईपीएल के टिकटों की कीमतों की बात करें तो दूसरे क्वालिफायर राउंड के टिकटों की शुरुआती कीमत दो हजार रुपए है. वहीं, फाइनल मैच के टिकटों की कीमत तीन हजार रुपए से शुरू है. क्वालिफायर राउंड के लिए E Lower, D Lower, C Lower, J Upper, I Upper स्टैंड के टिकटों की कीमत दो हजार रुपए है. I Lower, J Lower, K Lower, H Upper, K Upper के टिकटों की कीमत 2500 रुपए, G Upper, E Upper और D Upper स्टैंड के टिकटों की कीमत तीन हजार रुपए है.
IPL 2024 Qualifier 2, Final Ticket Bookings: स्टेडियम में QR Code से मिलेगी एंट्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्वालिफायर 2 में KMK Terrace के टिकट्स की कीमत पांच हजार रुपए है. आपको बता दें कि एक यूजर एक बार में केवल दो टिकट ही खरीद सकते हैं. मैदान में फिजिकल टिकट ले जाने की जरूरत नहीं है. टिकट की बुकिंग के बाद आपकी रजिस्टर ईमेल आईडी, फोन नंबर पर QR कोड आएगा आप स्टेडियम में इस कोड को स्कैन कर स्टेडियम में एंट्री ले सकते हैं. गेट में एंट्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी.
02:17 PM IST