IPL Auction 2024: Mitchell Starc ने दो घंटे में तोड़ा Pat Cummins का रिकॉर्ड, 24.75 करोड़ रुपए में KKR ने खरीदा
Mitchell Starc becomes most expensive player in IPL history: IPL की नीलामी में दो घंटे में दो बड़े इतिहास बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मिचेल स्टार्क आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
Mitchell Starc Most Expensive Player in IPL Auction 2024: IPL के इतिहास में एक दिन में दो बड़े इतिहास रच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक घंटे में ही अपने साथ खिलाड़ी पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मिचेल स्टार्क अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है. मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर थी. आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क आठ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं.
IPL Auction Mitchell Starc Most Expensive Player: मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई शुरुआती बोली
मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. सबसे पहले मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई. शुरुआत में बोली छह करोड़ रुपए तक चली. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस मैदान पर उतरे. बोली 12 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स बोली से पीछे हट गए. केकेआर और गुजरात टाइटंस के पर्स में 30 करोड़ रुपए से अधिक थे. इसके बाद केकेआर और गुजरात टाइटंस ने 20 करोड़ रुपए तक बोली लगाई. ऐसे में मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के दूसरे 20 करोड़ी प्लेयर बन गए.
IPL Auction Mitchell Starc Most Expensive Player: मिचेल स्टार्क ने रच दिया इतिहास, 24.75 करोड़ रुपए में केकेआर ने खरीदा
केकेआर और गुजरात टाइटंस ने बोली लगाना जारी रखा. गुजरात टाइटंस ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए तक की बोली लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 करोड़ 75 लाख रुपए की बोली लगाई. गुजरात टाइटंस ने 24 करोड़ रुपए की बोली लगाई. आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई. वहीं, गुजरात टाइटंस ने कोई बोली नहीं लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदकर इतिहास रच दिया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
गौरतलब है कि दूसरे सेट में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. अगले ही सेट में मिचेल स्टार्क ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. मिचेल स्टार्क ने आखिरी आईपीएल मैच साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था. इसके बाद से ही वह आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं रहे हैं.
05:32 PM IST