IPL 2023: DC की प्ले ऑफ की उम्मीदें कायम, RCB को सात विकेट से हराया, जानिए मैच के हाइलाइट्स
IPL RCB Vs DC 2023 Match Highlights: आईपीएल सीजन 16 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है.
IPL RCB Vs DC 2023 Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स के प्ले ऑफ में पहुंचना की उम्मीद बनी हुई है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और महिपाल लोरमोर के अर्धशतक के बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 181 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फिलिप साल्ट की 87 रन की तूफानी पारी की मदद से 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
IPL 2023 RCB Vs DC Match Highlights: आरसीबी की आक्रमक शुरुआत
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज फैफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने टीम को आक्रमक शुरुआत दिलाई. पावरप्ले में दोनों बल्लेबाजों ने एक भी विकेट गवाएं बिना 51 रन जोड़े. विराट कोहली ने इस सीजन की छठी हाफ सेंचुरी जड़ी. ये विराट कोहली के आईपीएल करियर की 50वीं हाफ सेंचुरी भी है. विराट और फैफ डुप्लेसिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 गेंदों में 82 रन जोड़े. फैफ डुप्लेसिस 45 रन बनाकर मिचेल मार्श का शिकार बने. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.
IPL 2023 RCB Vs DC Match Highlights: कोहली के सात हजार रन
फैफ डुप्लेसिस के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल पहली गेंद में ही आउट हो गए. 82 रन पर आरसीबी के दो विकेट गिर गए थे. विराट कोहली ने इसके बाद महिपाल लोरमोर के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. विराट कोहली ने 46 गेंद में 55 रन बनाए. अपनी पारी में कोहली न पांच चौके जड़े. इस दौरान उन्होंने सात हजार रन भी पूरे किए. 55 रन के स्कोर पर विराट कोहली को मुकेश कुमार ने आउट किया. महिपाल लोरमोर ने पहले दिनेश कार्तिक और फिर अनुज रावत के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लोरमोर ने 29 गेंद में 54 रन की पारी खेली. आरसीबी ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 181 रन बनाए.
IPL 2023 RCB Vs DC Match Highlights: पावरप्ले में दिल्ली ने बनाए 70 रन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में थी.डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 60 रन जोड़ दिए. 14 गेंद पर 22 रन बनाकर डेविड वॉर्नर जॉश हेजलवुड के शिकार बने. इसके बाद फिलिप साल्ट ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. पावरप्ले खत्म होने तक दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट खोकर 70 रन था. क्रीज पर मिचेल मार्श और फिलिप साल्ट थे. फिल साल्ट ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. नौ ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट खोकर 102 रन था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 RCB Vs DC Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने 100 गेंदों में जीता मैच
मिचेल मार्श और फिलिप साल्ट ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन की पार्टनरशिप की. मिचेल मार्श ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा. हर्षल पटेल ने मिचेल मार्श को आउट कर पार्टनरशिप तोड़ा. फिलिप साल्ट ने इसके बाद राइली रूसो और अक्षर पटेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. फिलिप साल्ट ने 45 गेंद में 87 रन की पारी खेली. उन्हें कर्ण शर्मा ने आउट किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल की.
12:19 AM IST