IPL 2023: Gujrat Titans का प्लेऑफ का रास्ता लगभग साफ, नौ विकेट से हराकर RR से लिया बदला
IPL 2023 GT Vs RR Match Highlights: आईपीएल सीजन 16 का 48वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ गुजरात टाइटंस ने प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. जानिए मैच के हाइलाइट्स.
IPL 2023 GT Vs RR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से बुरी तरह हरा दिया है. बल्ले और गेंद दोनों से गुजरात राजस्थान पर 20 साबित हुई है. इसी के साथ गुजरात टाइटंस ने पिछली मैच की हार का जहां बदला ले लिया है. साथ ही प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स 17.5 में 118 रन पर ऑल आउट हो गई. गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
IPL 2023 GT Vs RR: राजस्थान रॉयल्स की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ये फैसला जल्द ही गलत साबित हुआ. सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने दूसरे ओवर में कप्तान पंड्या के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका लगाया लेकिन,महज आठ रन बनाकर अगली गेंद पर मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट महज 11 रन में गिरा. यशस्वी जायसवाल ने मोहम्मद शमी और सैमसन ने पंड्या के खिलाफ छक्का और चौका लगाया. 11 गेंदों में 14 रन बनाकर जयसवाल गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गए.
IPL 2023 GT Vs RR: संजू सैमसन ने 50 रन के पार पहुंचाया स्कोर
नंबर तीन में बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन ने देवदत्त पडीकल के साथ मिलकर पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. संजू सैमसन 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 30 रन बनाये. पावर प्ले के बाद गेंदबाजी के लिए आए जोशुआ लिटिल ने दो चौके खाने के बाद अपनी तेज गेंद पर सैमसन को चकमा देकर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाकर पवेलियन वापस भेजा. इसके बाद राजस्थान की टीम दबाव में आ गई.
IPL 2023 GT Vs RR: राशिद खान ने तोड़ी राजस्थान की कमर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
राशिद ने इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (छह गेंद में दो रन), रियान पराग (छह गेंद में चार रन) को आउट कर लगातार दो झटके दिए. 69 रन पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई. देवदत्त पडीकल को नूर अहमद ने बोल्ड किया. शिमरोन हेटमायर (13 गेंद में सात रन) को चलता कर राशिद खान ने राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. 15वें ओवर में राजस्थान ने किसी तरह से 100 रन पार किया. ट्रेंट बोल्ट 17वें ओवर में शमी के सटिक यॉर्कर पर बोल्ड हो गए. अगले ओवर में एडम जम्पा के रन आउट होने से राजस्थान की पारी 118 रन पर सिमट गई. चार ओवर में राशिद खान ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए.
IPL 2023 GT Vs RR: गुजरात टाइटंस की आक्रमक शुरुआत
119 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में नजर आई. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पावरप्ले में बिना विकेट गवाएं 49 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 9.4 ओवर में 71 रन की साझेदारी निभाकर गुजरात की जीत लगभग पक्की कर दी. 35 गेंदों में 36 रन बनाकर शुभमन गिल को युजवेंद्र चहल ने कप्तान संजू सैमसन के हाथों स्टंप कराया. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर 13.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 GT Vs RR: अंक तालिका में शीर्ष पर गुजरात टाइटंस
रिद्धिमान साहा ने 34 गेंद में नाबाद 41 रन बनाये जबकि हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद की आक्रामक पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स को 37 गेंद शेष रहते नौ विकेट से शिकस्त देकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. टीम की यह 10 मैचों में सातवीं जीत है और वह तालिका में 14 अंक के साथ शीर्ष पर है. राजस्थान की टीम इतने ही मैचों में पांचवीं हार के बाद चौथे स्थान पर है.
11:45 PM IST