IPL 16 Ticket Online Booking: GT Vs CSK मैच के लिए ऐसे ऑनलाइन बुक करें टिकट्स, जानिए कितनी है कीमत
IPL 16 2023 opening ceremony GT Vs CSK ticket booking: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के आगाज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पहला मैच 31 मार्च 2023 को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. जानिए आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी और पहले मैच के लिए कैसे ऑनलाइन बुक करें टिकट्स.
IPL 16 2023 opening ceremony GT Vs CSK online ticket booking: आईपीएल सीजन 16 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पहला मुकाबला 31 मार्च 2023 को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. पहला मैच और सीजन 16 की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में कुल 70 मुकाबले होंगे. 52 दिन तक कुल 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेगी. 21 मई 2023 को फाइनल मुकाबला होगा. क्रिकेट फैंस, जो आईपीएल सीजन 16 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं वह बुक माय शो और पेटीएम इंसाइडर जैसी वेबसाइट और ऐप से बुक कर सकते हैं. पहले मैच की टिकट (IPL 16 tickets prices) की शुरुआती कीमत 800 रुपए से है. ये 10 हजार रुपए तक पहुंच सकती है.
पेटीएम इंसाइडर से ऐसे बुक करें टिकट्स How to book IPL 16 Gujrat Titans Vs CSK match tickets from Paytm Insider
- सबसे पहले Paytm Insider की ऐप या वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर गुजरात टाइटेंस वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स को ढूंढे और Buy now पर क्लिक करें.
- पेज पर अपनी पसंदीदा प्राइस कैटेगरी को चुनें. अपनी सीट चुनें. आप एक बार में चार सीट तक चुन सकते हैं.
- Buy ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद जरूरी डीटेल्स को भरें और पेमेंट पूरी करें.
- आपका टिकट बुक हो जाएगा.
Book My Show से ऐसे बुक करें टिकट्स How to book IPL 16, Gujrat Titans Vs CSK match tickets from Book My Show
- Book My Show से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
- Gujrat Titans Vs Chennai Super Kings पेज ढूंढें और Buy Now पर क्लिक करें.
- पेज पर अपनी पसंदीदा प्राइस कैटेगरी को चुनें. इसके बाद अपनी सीट (एक बार में चार सीट) को चुनें.
- Buy Now ऑप्शन पर क्लिक करें. जरूरी डीटेल्स भरें और इसके बाद पेमेंट को पूरा करें.
- गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मैच की टिकट्स बुक हो गई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ध्यान रखें ये बातें
दो साल से अधिक उम्र वाले बच्चों का पूरा टिकट होगा. ऑनलाइन बुकिंग के बाद फिजिकल टिकट आपको मैच से दो या तीन दिन पहले मिलेगा. आप यदि भारत के बाहर रह रहें हैं तो पेमेंट केवल इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के जरिए ही पेमेंट्स कर सकते हैं. इसके लिए अपने बैंक, सर्विस प्रोवाइडर, कार्ड सेटिंग्स को जरूर चेक करें.
07:13 PM IST