KKR ने तोड़ा होम ग्राउंड में हार का सिलसिला, आखिरी गेंद में रिंकु सिंह ने छक्का मारकर दिलाई जीत
IPL 2023 KKR Vs PBKS Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया है. रिंकु सिंह ने आखिरी गेंद में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. जानिए मैच की हाइलाइट्स.
IPL 2023 KKR Vs PBKS Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल सीजन 16 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ केकेआर ने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में मिल रही हार के सिलसिले को तोड़ दिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के अर्धशतक के बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने कप्तान नितीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसल की आक्रमक पारी के बदौलत ने आखिरी गेंद में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए. रिंकु सिंह ने आखिरी गेंद में छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: 29 रन पर गिरे पंजाब के दो विकेट
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. प्रभसिमरन सिंह ने वैभव अरोड़ा के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े. शिखर धवन ने पारी के दूसरे ओवर में हर्षित राणा पर दो चौके मारे. हालांकि, हर्षित राणा ने प्रभसिमरन (12) को विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच करा 21 रन पर पंजाब को पहला झटका दिया.अगले ओवर में हर्षित ने भानुका राजपक्षे को भी खाता खोले बिना गुरबाज के हाथों कैच कराकर टीम को लगातार दूसरा झटका दिया. 29 रन पर पंजाब किंग्स पर दो विकेट गिर गए.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: शिखर धवन का अर्धशतक
लियाम लिविंगस्टोन ने आंद्रे रसेल पर लगातार तीन चौके मारे. वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें 15 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू आउट करके पावरप्ले खत्म होने तक पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन कर दिया. कप्तान शिखर धवन और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने इसके बाद पारी को संवारा. 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार था. वरुण चक्रवर्ती ने जितेश को गुरबाज के हाथों कैच कराके पंजाब को चौथा झटका दिया. शिखर धवन ने नारायण पर छक्के के साथ 41 गेंद में मौजूदा टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, अगली ही गेंद में वह वैभव अरोड़ा की गेंद में केकेआर के कप्तान नितीश राणा को कैच थमा बैठे.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: आखिरी ओवर में आए 21 रन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अंतिम दो ओवर में पंजाब की टीम 36 रन बनाने में सफल रही. 19वें ओवर में हरप्रीत ने वैभव अरोड़ा के गेंद पर दो चौके मारे. आखिरी ओवर में गेंद हर्षित राणा के हाथ में थी. हरप्रीत बराड़ ने एक छक्का जड़ा. वहीं, शाहरूख ने भी हर्षित पर लगातार दो चौके और एक छक्का मारा. 20वें ओवर में 21 रन आए. 20 ओवर में पंजाब किंग्स ने सात विकेट खोकर 179 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 180 रन चाहिए थे.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: पावरप्ले में गिरा केकेआर का एक विकेट
180 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने सतर्क शुरुआत की. 38 रन के स्कोर पर केकेआर का पहला विकेट गिरा. रहमनुल्लाह गुरबाज को तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने एलबीडब्लू आउट किया. पावर प्ले में केकेआर ने एक विकेट पर 52 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय अच्छी लय में दिखे. उन्होंने अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन की गेंदों पर दो-दो चौके जड़े. सैम करन की गेंद पर तीन चौके जड़े. 38 रन के स्कोर पर बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार की गेंद पर शाहरूख को कैच दे बैठे.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: कप्तान नितीश राणा- वेंकटेश अय्यर ने संभाली पारी
कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 76 रन तक पहुंचाया। नितीश राणा ने 11वें ओवर में लिविंगस्टोन की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. सैम करन की गेंद पर चौका जड़कर 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. वेंकटेश अय्यर राहुल चहर की गेंद में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे. नितीश ने चाहर पर दो रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. लेकिन, अगली गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे.
IPL 2023 PBKS Vs KKR: पांच ओवर में चाहिए थे 58 रन
केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 58 रन की जरूरत थी. आंद्रे रसेल ने अगले ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर चौका मारा. वहीं, रिंकु सिंह ने छक्का जड़कर रनों के अंतर को कम किया. केकेआर को अंतिम दो ओवर में 26 रन की जरूरत थी. रसेल ने सैम करन के 19वें ओवर में तीन छक्के जड़े. टीम को आखिरी ओवर में छह रन चाहिए थे. आखिरी ओवर में गेंद अर्शदीप सिंह के हाथों में थी. शुरुआत की चार गेंद में कोई बाउंड्री नहीं आई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पांचवीं गेंद पर रसेल रन आउट हो गए जिससे अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी. क्रीज पर रिंकु सिंह थे. रिंकु सिंह ने आखिरी गेंद में छक्का जड़कर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई.
12:03 AM IST