IPL 2023 : वेंकटेश अय्यर के शतक पर भारी ईशान किशन का अर्धशतक, Mumbai Indians फॉर्म में वापस
IPL 2023 KKR Vs Mumbai Indians Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 22वें मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने केकेआर को पांच विकेट से हरा दिया है. जानिए मैच की रिपोर्ट और हाइलाइट्स.
IPL 2023 KKR Vs MI Match Number 22 Highlights: पहले दो मैच हारने के बाद पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने फॉर्म में वापसी कर ली है. मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया है. केकेआर की तरफ से वेंकटेशन अय्यर ने शतक जमाया. सीजन 16 में शतक जड़ने वाले वेंकटेश अय्यर दूसरे बल्लेबाज हैं लेकिन, ये शतक बेकार गया. मुंबई इंडियन्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतक जमाया. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पुराने रंग में नजर आए.
IPL 2023 MI Vs KKR 2023 Highlights: सस्ते में आउट हुए सलामी बल्लेबाज
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कुछ ही देर में ये फैसला सही साबित हुआ. सलामी बल्लेबाज एन.जगदीशन बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए हैं. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. वेंकटेश अय्यर और रहमनुल्लाह गुरबाज ने मिलकर टीम का स्कोर पांच ओवर में 50 रन पहुंचा दिया. इसके बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में रहमनुल्लाह गुरबाज आठ रन पर पीयूष चावला का पहला शिकार बने.
IPL 2023 MI Vs KKR Highlights: सस्ते में आउट हुए कप्तान नितीश राणा
गुरबाज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान नितीश राणा आज लय में नहीं थे. हालांकि, दूसरे छोर पर वेंकटेश अय्यर ने रन गति को बनाए रखा. 10 गेंदों में पांच रन बनाकर आठ रन बनाकर नितीश राणा आउट हो गए. आउट होने के बाद उनकी और गेंदबाज ऋतिक शौकीन के बीच हल्की तू-तू, मैं-मै भी हुई. क्रीज में बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. आठवें ओवर की चौथी गेंद में चौका जड़कर वेंकटेश अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. शार्दुल ठाकुर और वेंकटेश अय्यर ने 50 रन की साझेदारी की. 13 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर आउट हो गए.
IPL 2023 MI Vs KKR: वेंकटेश अय्यर का शतक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद इन फॉर्म बल्लेबाज रिंकु सिंह मैदान पर उतरे. मुंबई इंडियन्स की तरफ से पीयूष चावला ने रन गति पर लगाम लगाई. वहीं, वेंकटेश अय्यर ने दूसरी छोर पर पारी को संभाले रखा. 16 ओवर की चौथी गेंद में एक रन लेकर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 16 का अपना पहला शतक जड़ा. शतक जड़ने के बाद वेंकटेश अय्यर ने एक चौका जड़ा. 104 रन के निजी स्कोर पर वेंकटेश अय्यर को मेरिडिथ ने आउट किया. टीम का स्कोर 159 रन था, इसमें 104 रन अकेले वेंकटेश अय्यर के थे.
IPL 2023 MI Vs KKR: मुंबई इंडियन्स की तेज शुरुआत
अय्यर के आउट होने के बाद रिंकु सिंह ज्यादा देर नहीं टिक सके. 18 गेंदों में 18 रन बनाकर रिंकु सिंह आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसल ने 11 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली और केकेआर का स्कोर 20 ओवर में 185 रन तक पहुंचाया. 186 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी मुंबई इंडियन्स की टीम में कप्तान रोहित शर्मा बतौर इंपैक्ट प्लेयर ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने आए. रोहित शर्मा और ईशान किशन दोनों ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद में टीम का स्कोर 50 रन हो गया.
IPL 2023 MI Vs KKR: 21 गेंद में ईशान किशन का अर्धशतक
सुयश शर्मा ने रोहित शर्मा को आउट कर मुंबई इंडियन्स को पहला झटका दिया. दूसरे छोर पर ईशान किशन ने तेजी से रन बनाने जारी रखा. 21 गेंद में ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा. अगले नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव आज अच्छी लय में नजर आए. हालांकि, अगले ही ओवर में ईशान किशन को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. सूर्यकुमार यादव और तिलक यादव ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 60 रन जोड़े. तिलक वर्मा को सुयश शर्मा ने बोल्ड कर पार्टनरशिप तोड़ी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया और 25 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया तब तक काफी देर हो चुकी थी. 17.4 ओवर में मुंबई इंडियन्स ने पांच विकेट से मैच जीत लिया.
08:37 PM IST