IPL 2023: प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी CSK, आखिरी मैच में DC की 77 रनों से करारी हार
IPL 2023 DC Vs CSK Match Highlights: आईपीएल के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. जानिए मैच की हाइलाइट्स.
IPL 2023 DC Vs CSK Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. इसी के साथ सीएसके इस सीजन प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. गुजरात टाइटंस पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अपना सफर अंक तालिका में नौवें नंबर पर खत्म किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट 223 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 146 रन ही बना सकी.
IPL 2023 CSK VS DC Match Highlights: गायकवाड़ और कॉन्वे की तूफानी शुरुआत
टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने जल्द ही इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया है. दोनों के सामने दिल्ली के गेंदबाज बेबस नजर आए. दूसरे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने ललित यादव को चौका और कॉन्वे ने छक्का लगाकर 13 रन ले डाले. अनुभवी स्पिनर अक्षर पटेल का स्वागत गायकवाड़ ने चौथे ओवर में छक्के के साथ किया. पावरप्ले के छह ओवर में चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन था.
IPL 2023 CSK VS DC Match Highlights: ऋतुराज गायकवाड़ का 13वां अर्धशतक
चेन्नई के रनों का शतक महज 68 गेंद में आया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 12वें ओवर में कुलदीप यादव को लगातार तीन छक्के जड़े. इस ओवर में 20 रन बने. गायकवाड़ ने 37 गेंदों में इस सीजन का अपना 13वां अर्धशतक जड़ा. 14वें ओवर में खलील अहमद की गेंद में कॉन्वे ने उन्हें डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना सीजन का नौवां अर्धशतक पूरा किया. कॉन्वे और गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 87 गेंदों में 141 रन की साझेदारी हुई.सकारिया ने गायकवाड़ (79 रन) को राइली रूसो के हाथों लपकवा कर पार्टनरशिप को तोड़ा.
IPL 2023 CSK VS DC Match Highlights: कॉन्वे और दुबे की पार्टनरशिप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद नये बल्लेबाज शिवम दुबे ने उनके काम को आगे बढ़ाय. दुबे और कॉन्वे के बीच 50 रन की पार्टनरशिप सिर्फ 17 गेंद में पूरी हुई. 18वें ओवर में खलील अहमद ने शिवम दुबे को ललित यादव को कैच देकर आउट किया. कप्तान धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे.डेवोन कॉन्वे (87) को एनरिच नॉर्किया ने अमन हकीम खान के हाथों लपकवाया. धोनी ने चार गेंद में नाबाद पांच और रविंद्र जडेजा ने सात गेंद में नाबाद 20 रन बनाये. सीएसके ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 223 रन बनाए.
IPL 2023 CSK VS DC Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स की बेहद खराब शुरुआत
224 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्कोरबोर्ड पर केवल 26 रन थे और दिल्ली के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. पिछले मैच के हीरो राइली रूसो बिना खाता खोले दीपक चहर का शिकार बने. इसके बाद डेविड वॉर्नर और यश धुल ने संभलकर बल्लेबाजी की. पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट खोकर 34 रन था.
IPL 2023 CSK VS DC Match Highlights: डेविड वॉर्नर का संघर्ष जारी
डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभालकर दिल्ली की उम्मीदें बरकरार रखने की कोशिश की. उन्होंने यश धुल के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी निभाई. रविंद्र जडेजा ने यश धुल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद वॉर्नर ने 13वें ओवर में जडेजा को दो छक्के और एक चौका जड़ा जबकि अक्षर पटेल ने भी एक छक्का लगाकर इस ओवर में कुल 23 रन लिए. डेविड वॉर्नर ने इस सीजन की अपनी छठी फिफ्टी लगाई. 61 फीफ्टी के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गए हैं.
IPL 2023 CSK VS DC Match Highlights: पक्की हो गई थी दिल्ली कैपिटल्स की हार
दीपक चाहर ने अक्षर को अपना तीसरा शिकार बनाया जो ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में गायकवाड़ को कैच दे बैठे. दिल्ली की हार दीवार पर लिखी इबारत की तरफ साफ हो गई थी. दिल्ली को 39 गेंद में 115 रन की जरूरत थी. वॉर्नर की पारी का अंत 19वें ओवर में महीश तीक्ष्णा ने किया. दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 146 रन ही बना सकी. दीपक चहर ने तीन विकेट, महीश तीक्ष्णा ने दो विकेट और मथीशा पथिराणा ने दो विकेट लिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चेन्नई सुपरकिंग्स 14 मैचों में 17 अंक के साथ गुजरात टाइटंस के बाद फिलहाल दूसरे स्थान पर है. लखनऊ सुपर जाइंट्स के 13 मैचों में 15 अंक है और अगर वह अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा देती है तो उसके भी 17 अंक हो जायेंगे. ऐसे में दूसरे स्थान की टीम का फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा जो फिलहाल चेन्नई का काफी बेहतर है.
08:17 PM IST