IPL 2023: दूसरी पारी में 180 रन भी नहीं बना पा रही कोई टीम, जानिए कितना असरदार रहा इंपैक्ट प्लेयर नियम
IPL Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 में इंपैक्ट प्लेयर रूल काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. हालांकि, अभी तक इंपैक्ट प्लेयर कोई इंपैक्ट छोड़ने में कामयाब नहीं रहे. जानिए अभी तक कैसा रहा ये रूल.
IPL 2023 Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के 13 मैच बीत गए हैं. इस सीजन कई नए नियम आए थे लेकिन, सबसे अधिक चर्चा इंपैक्ट प्लेयर नियम की रही. दावा किया गया था इस नियम के आने से टॉस का महत्व खत्म हो जाएगा. नियम के तहत इंपैक्ट प्लेयर एक खिलाड़ी को मैदान पर रिप्लेस करेगा. हालांकि, 13 मैच के बाद इस नियम का कुछ खास फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है.
IPL 2023: तुषार देशपांडे बने पहले इंपैक्ट प्लेयर
आईपीएल सीजन 16 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में तुषार देशपांडे आईपीएल के पहले इंपैक्ट प्लेयर बने थे. बल्लेबाजी की बात करें तो इंपैक्ट प्लेयर में अभी तक सर्वाधिक स्कोर 34 रन है. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 34 रन की पारी खेली थी. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो केकेआर के सुयश शर्मा आरसीबी के खिलाफ 30 रन देकर तीन विकेट लिए हैं. इसके अलावा न ही कोई इंपैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी में और न ही गेंदबाजी में कमाल दिखा पाया है.
IPL 2023: पहली पारी में बने औसत 183 रन
आईपीएल के 12 मैच खेले जा चुके हैं और 13वां मैच फिलहाल केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. पिछले 12 मैच की बात करें तो औसतन 183 रन बन रहे हैं. वहीं, दूसरी पारी में कोई भी टीम अभी तक 180 रन के टारगेट को चेज नहीं कर पाई है. गेंदबाजी में इंपैक्ट प्येलर का असर ज्यादा नहीं दिख रहा. पहले इंपैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे ने 3.2 ओवर में 51 रन लुटा दिए थे. उन्होंने केवल एक विकेट लिया था. वहीं, केकेआर के खिलाफ रिषी धवन ने राजपक्षे को रिप्लेस किया. उन्होंने एक ओवर में 15 रन लुटा दिए.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गेंदबाजी में इंपैक्ट प्लेयर ने 12 मैचों में केवल नौ विकेट ही लिए हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो वेंकटेश अय्यर के अब्दुल समद ने नाबाद 32 रन, ध्रुव जुरैल ने नाबाद 32 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोई भी इंपैक्ट प्लेयर 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.
04:47 PM IST