India Vs Zimbabwe T20 Match: क्या मेलबर्न में बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? जानिए क्या है मौसम का हाल
India Vs Zimbabwe T20 Match: यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. जानिए आज के मौसम का हाल.
India Vs Zimbabwe t20 match: भारत और जिंबाब्वे के बीच आज यानी 6 नवंबर को T20 World Cup 2022 के बीच आज मुकाबला होगा. ये सुपर-12 राउंड का आखिरी मुकाबला है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. वहीं, कुछ मुकाबलों का मजा बारिश की वजह से किरकिरा हुआ, जहां डकवर्थ लुईस नियम के तहत विजेता का फैसला हुआ. इस मैच का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को है, क्योंकि इस मैच के बाद ही ये तय होगी कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीम कौन-सी होंगी और दोनों सेमीफाइनल में कौन सी टीम किसके साथ कहां भिड़ेंगी.
मेलबर्न वेदर रिपोर्ट
बता दें, भारत और जिम्बाब्ले के बीच मुकाबला ऑस्ट्रेलिया समयानुसार शाम 7 बजे से होगा. लेकिन भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 1.30 बजे होगा. एक्यूवेदर.कॉम के अनुसार उस समय मेलबर्न में बारिश के आसार नहीं है. मैदान पर जबरदस्त ठंड रहने वाली है. खेल के दौरान तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. उमस 83% रहेगी. मैच में दूसरी पारी के दौरान ओस गिरने की संभावना है.
मेलबर्न में सबसे पहले टीम इंडिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था. विराट कोहली के नाबाद पारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता था, जिसके बाद विराट कोहली की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई.
मेलबर्न में छाए रहेंगे बादल
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक मेलबर्न में रविवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश की आशंका पचास प्रतिशत तक है. ये बारिश मेलबर्न के उत्तरी और उत्तरीपूर्वी इलाकों में हो सकती है. वहीं अन्य इलाकों में बारिश की संभावना तीस प्रतिशत है वो भी दोपहर और शाम के वक्त हो सकती है. उत्तरपूर्वी इलाके में गरज के साथ छीटें दोपहर और शाम के वक्त पड़ सकते हैं. सुबह मेलबर्न में 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है जो कि दोपहर तक हलकी हो जाएगी.
न्यूजीलैंड-इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं सेमीफाइनल में
ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बराबर सात अंक होने के बावजूद नेट रन रेट की वजह से सुपर-12 राउंड में ही बाहर हो गई. ये ग्रुप बारिश से बहुत प्रभावित रहा. साथ ही पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार भी कंगारुओं के लिए भारी पड़ गई.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.
जिम्बाब्वे: रेजिस चकाब्वा (कप्तान), सीन विलियम्स, सीन इरविन, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, रयान बर्ल, ब्लेसिंग मुजरबानी, मुलटन शुम्बा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:26 PM IST