IND vs NZ Christchurch Weather Forecast: बारिश हुई तो टूट सकता है भारत का सपना, जानिए कल कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च का मौसम
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे मैच होना है. दोनों टीमें क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल के मैदान (christchurch hagley oval Stadium) पर भिड़ेंगी. वेदर प्रिडिक्शन वेबसाइट एक्युवेदर के मुताबिक मैच के दौरान यहां बारिश की संभावना 69% तक है.
IND vs NZ Christchurch Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल तीसरा वनडे खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच सीरीज (India vs New Zealand ODI series) का आखिरी मुकाबला होगा. न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं. क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. ऐसे में भारत के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है. क्योंकि अगर बारिश के चलते तीसरा रद्द होता है, तो 3 मैचों का सीरीज न्यूजीलैंड के नाम हो जाएगी. ऐसे में कल निगाहें क्राइसचर्च के मौसम पर होगा.
कैसा रह सकता है मौसम?
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे मैच होना है. दोनों टीमें क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल के मैदान (christchurch hagley oval Stadium) पर भिड़ेंगी. वेदर प्रिडिक्शन वेबसाइट एक्युवेदर के मुताबिक मैच के दौरान यहां बारिश की संभावना 69% तक है. क्राइस्टचर्च के लोकल टाइम के मुताबिक मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होना है.
दोपहर में बारिश की आशंका
वेदर वेबसाइट के मुताबिक 2 से 4 बजे तक बारिश की आशंका 69% है. जबकि 4 से 6 बजे तक बारिश की आशंका 50% से कम है. वहीं शाम 6 से 9 बजे तक रुक-रुककर बारिश होने की आशंका है. अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला तीसरा वनडे (India vs New Zealand 3rd ODI Match) रद्द होता है, तो दोनों टीमों के बीच अबतक का यह छठा मुकाबला होगा जो बेनतीजा रहेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टीम इंडिया के संभावित खिलाड़ी (Team India Playing XI)
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड की संभावित टीम (Team New Zealand Playing XI)
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन.
07:26 PM IST