India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोकने के बाद विराट कोहली से भी आगे निकले सूर्य कुमार यादव, जानिए पूरा मामला
India vs New Zealand 2nd T20 Bay Oval: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल के माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के इन-फॉर्म बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने तूफानी शतक जड़ा. टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने महज 49 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक ठोक डाला.
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोकने के बाद विराट कोहली से भी आगे निकले सूर्य कुमार यादव, जानिए पूरा मामला (ICC)
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोकने के बाद विराट कोहली से भी आगे निकले सूर्य कुमार यादव, जानिए पूरा मामला (ICC)
India vs New Zealand 2nd T20 Bay Oval: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल के माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के इन-फॉर्म बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव (Surya Kmar Yadav) ने तूफानी शतक जड़ा. दुनियाभर में SKY के नाम से मशहूर टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने महज 49 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक ठोक डाला. इस शतक के साथ ही सूर्य कुमार यादव ने दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए SKY ने 51 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली और नॉट आउट वापस लौटे. उन्होंने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 11 चौके लगाए और नॉट आउट वापस लौटे.
बताते चलें कि टी20 क्रिकेट में सिर्फ गिने-चुने भारतीय बल्लेबाजों के नाम ही शतक दर्ज हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं. लिहाजा, टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है.
सूर्य कुमार यादव ने की केएल राहुल की बराबरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने सबसे ज्यादा दो शतक लगाए हैं और अब सूर्य कुमार यादव ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर केएल राहुल की बराबरी कर ली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब SKY के नाम भी दो शतक हो गए हैं.
विराट कोहली से आगे निकले SKY
इनके अलावा विराट कोहली, सुरेश रैना और दीपक हुडा ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1-1 शतक लगाया है. इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाया है.
03:47 PM IST