India Vs Bangladesh T20 Match Weather: एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टूर्नामेंट में भारत का यह चौथा मुकाबला है. इससे पहले तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था. बारिश के साए में हो रहे वर्ल्ड कप में फैंस की नजर खेल के साथ-साथ एडिलेड के मौसम पर है. क्योंकि कल शाम भी यहां बारिश हुई थी. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक आज मैच के दिन शाम को भी बारिश हो सकती है. 

बारिश मैच के दौरान हुई बारिश तो क्या होगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस टूर्नामेंट में बारिश कई मैचों में खलल डाल चुकी है. इसके चलते कई मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा ग्रुप-1 ने भुगता. ग्रुप-2 में भी दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाम्वे का मैच भी पूरा नहीं हो सका था. अब भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. अगर मैच के दौरान बारिश तो ओवर्स घटाए जाएंगे या फिर डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर जीत और हार का फैसला होगा.

अंकों की गणित में उलझी टीमें

चुंकि यह मुकाबला भारत के लिहाज से काफी अहम है. ऐसे में फैंस चाहेंगे की बारिश ना ही हो. क्योंकि अगर बारिश होती है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. इस लिहाज से दोनों टीमों के 5-5 अंक हो जाएंगे. इससे भारत को सेमीफाइनल की कंफर्म टिकट के लिए इंतजार करना होगा. भारत अपना अगला मुकाबला 6 नवंबर को जिम्बाव्बे के साथ होगा. वहीं, बांग्लादेश अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. 

बुधवार को एडिलेड के मौसम का हाल

मैक्सीमम टेंपरेचर: 16 डिग्री सेल्सियस

मिनिमम टेंपरेचर: 10 डिग्री सेल्सियस 

बारिश की संभावना: 61%

बादल छाए रहेंगे: 91%

हवाओं की गति रहेगी: 50 Km/h

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें