IND vs SL 1st T20: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मैच, कैसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड
India vs Sri Lanka 1st T20: आज से ठीक 2 दिन बाद यानी मंगलवार, 3 जनवरी से श्रीलंका का भारत दौरा शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है जबकि रोहित शर्मा वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे.
IND vs SL 1st T20: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मैच, कैसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड (Reuters)
IND vs SL 1st T20: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मैच, कैसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड (Reuters)
India vs Sri Lanka 1st T20: आज से ठीक 2 दिन बाद यानी मंगलवार, 3 जनवरी से श्रीलंका का भारत दौरा शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है जबकि रोहित शर्मा वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे. बताते चलें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का उत्तराखंड में रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे लेकिन वे अब खतरे से बाहर हैं. हालांकि, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था.
कब और कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका का पहला मैच
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार, 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा.
कहां और कैसे देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देखी जा सकती है.
कैसा है टीम इंडिया और श्रीलंका का स्क्वॉड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवा़ड़, दीपक हुडा, ईशान किशन, मुकेश कुमार, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका:दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (उप-कप्तान), चरिथ असलंका, अशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, भानुका राजपक्षे, कसुन रजिता, सदीरा समराविक्रमा, महीश थीक्षना, नुवान थुषारा और दुनिथ वेल्लालगे.
09:05 PM IST