IND Vs BAN ODI Head To Head : टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनेगी इंडिया, आंकड़ें देख कर जानिए कौन किस पर कितना भारी
आज ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वन डे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों को.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. इनमें रजतपाटीदार, राहुल त्रिपाठी, यश दयाल जैसे होनहार चेहरे शामिल हैं. अब तक भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना कुल 36 मैचों में हुआ है. जिनमें से भारत ने 30 मैच और बांग्लादेश ने 5 मैचों में जीत हासिल की. इन्हीं में एक मैच बेनतीजा भी रहा. भारत ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 3 और बांग्लादेश ने अपने घर पर 4 वनडे जीते. और वहीं घर के बाहर टीम इंडिया ने 17 वनडे मैच अपने नाम किए. वनडे सीरीज में अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही केएल राहुल भी टीम में वापसी करेंगे. जिन्हें न्यूजीलैंड के दौरे पर ब्रेक दिया गया था.
आखिरी बार साल 2015 में भिड़ी थीं
आपको बता दें आखिरी बार टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच साल 2015 में वनडे सीरीज के दौरान हुआ था. जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी. इस मैच में इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से हार का सामना किया था. अब देखना ये है कि क्या रोहित शर्मा इस 7 साल पुरानी हाल का बदला ले पाते हैं.
सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश को झटका
बांग्लादेश टीम के नियमित कप्तान तमीम इकबाल के चोटिल होने के कारण वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. जिसके कारण बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. अब तमीम की जगह वन डे सीरीज में बांग्लादेश की कमान अनुभवी विकेटकीपर लिटन दास संभालेंगे. साथ ही आपको बता दें बांग्लादेश के लिए एक झटका ये भी है कि बांग्लादेश को पहले वनडे में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की भी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. तस्कीन चोट की वजह से पहले वनडे से बाहर हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:20 AM IST