IND vs BAN 2nd Test Day 3: बांग्लादेश ने भारत को दिया 145 रनों का मामूली लक्ष्य, टीम इंडिया ने 45 के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट
India vs Bangladesh 2nd Test Day 3 Report: भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां शुरू में ही टॉप ऑर्डर के चार बड़े विकेट गंवा दिए, जिससे ये मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है.
IND vs BAN 2nd Test Day 3: बांग्लादेश ने भारत को दिया 145 रनों का मामूली लक्ष्य, टीम इंडिया ने 45 के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट (ICC)
IND vs BAN 2nd Test Day 3: बांग्लादेश ने भारत को दिया 145 रनों का मामूली लक्ष्य, टीम इंडिया ने 45 के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट (ICC)
India vs Bangladesh 2nd Test Day 3 Report: भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां शुरू में ही टॉप ऑर्डर के चार बड़े विकेट गंवा दिए, जिससे ये मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा. इस सीरीज में क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की कवायद में लगी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 45 रन बनाए थे.
लक्ष्य से अभी भी 100 रन पीछे है टीम इंडिया
भारत अभी लक्ष्य से 100 रन दूर है. पिच से टर्न और उछाल मिल रहा है और ऐसे में भारतीय टीम के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा. उसके पास केवल दो मजबूत बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर बचे हैं जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. नाइटवॉचमैन अक्षर पटेल (नाबाद 26 रन) की जवाबी हमले की रणनीति अब तक कारगर साबित हुई है. उनके साथ एक अन्य नाइटवॉचमैन जयदेव उनादकट 3 रन पर खेल रहे हैं.
टर्न और उछाल से बल्लेबाजों को हो रही हैं दिक्कतें
बांग्लादेश के बल्लेबाजों को भी टर्न और उछाल से काफी परेशानी हुई. ऐसे में उसके कुछ बल्लेबाजों की जवाबी हमला करने की रणनीति सही साबित हुई. इनमें लिटन दास (73 रन) और सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (51 रन) के अलावा नुरुल हसन (31 रन) और तास्किन अहमद (31 रन) शामिल थे. बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाकर 87 रन की बढ़त हासिल की थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारत की तरफ से सभी 5 गेंदबाजों ने सफलता हासिल की. अक्षर पटेल ने 68 रन देकर 3, रविचंद्रन अश्विन ने 66 रन देकर 2 और मोहम्मद सिराज ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए. इनके अलावा उमेश यादव और उनादकट को 1-1 विकेट मिला.
केएल राहुल के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा उसने तीसरे ओवर में ही कप्तान केएल राहुल (1 रन) का विकेट गंवा दिया. शाकिब अल हसन (21 रन देकर 1) की ऑफ स्टंप की तरफ तेजी से टर्न लेती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर नुरुल हसन के दस्तानों में चली गई. राहुल इस पूरी सीरीज में रन बनाने के लिए जूझते रहे और उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में प्लेइंग 11 में जगह बनाना आसान नहीं होगा.
सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा
भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (6 रन) आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे जो ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (12 रन देकर 3) की सीधी गेंद को रक्षात्मक रूप से खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन सही तरह से बचाव नहीं कर पाए और स्टंप आउट हो गए. मेहदी हसन ने इसके बाद शुभमन गिल (7 रन) को भी चकमा देकर स्टंप आउट कराया और फिर विराट कोहली (1 रन) को शॉट लेग पर कैच कराकर भारत को गहरे संकट में डाल दिया.
इससे पहले अक्षर ने अपनी टर्न और उछाल लेती गेंदों से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. उन्होंने सुबह के सेशन में इसी तरह की गेंद पर मुशफिकुर रहीम (9 रन) और लंच के बाद मेहदी हसन (0 रन) को गच्चा देकर LBW आउट किया था. उन्होंने दूसरे सेशन में तेजी से रन बटोर रहे नुरुल हसन को फ्लाइट लेती गेंद पर चकमा दिया और बाकी काम विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्टंप आउट करके पूरा किया.
तीसरे दिन दूसरे सेशन में आउट हुए जाकिर हसन
इस सीरीज में बांग्लादेश की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जाकिर ने सुबह के सेशन में एक छोर संभाले रखा था लेकिन दूसरे सेशन में उनकी एकाग्रता भंग हो गई. उन्होंने उमेश की गेंद को स्लैश करके डीप थर्ड मैन पर खड़े सिराज को आसान कैच दे दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में चुने गए लिटन दास की पारी का अंत सिराज ने किया जिनकी सीम मूवमेंट लेती गेंद को वह समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. लिटन ने तस्कीन के साथ 8वें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की.
बांग्लादेश ने पहले सेशन में गंवाए 4 विकेट
बांग्लादेश ने सुबह बिना किसी नुकसान के 7 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सेशन में चार विकेट गंवाए. इस दौरान उसने 64 रन जोड़े. नजमुल हुसैन शंतो (5 रन) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे, जिन्हें अश्विन ने LBW आउट किया. सिराज ने इसके बाद पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले मोमिनुल हक (5 रन) को पवेलियन भेजा. वह सिराज की लेंथ का सही अनुमान नहीं लगा पाए और गेंद उनके बल्ले को चूमकर पंत के दस्तानों में समा गई.
कप्तान शाकिब अल हसन (13 रन) ने उनादकट की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में कवर पर खड़े शुभमन गिल को आसान कैच दिया. यह दूसरा अवसर है जबकि शाकिब लेंथ का सही अनुमान नहीं लगा पाए और कवर में कैच देकर आउट हुए.
भाषा इनपुट्स के साथ
05:46 PM IST